
पीएम स्वनिधि योजना से फड़-फेरी कारोबारियों को संबल, हल्द्वानी में 35 ऋण वितरित
स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, नगर निगम सभागार में हुआ ऋण वितरण कार्यक्रम
हल्द्वानी – हल्द्वानी नगर निगम सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर गजराज विष्ट की उपस्थिति में विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत करीब 35 ऋणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में फड़-फेरी और स्ट्रीट वेंडर व्यवसायियों ने सहभागिता कर योजना से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कीं।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. आई.पी. पंत ने योजना की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा चरणबद्ध रूप से 15 हजार, 25 हजार और 50 हजार रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस ऋण पर 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान केंद्र सरकार और 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है, जिससे लाभार्थियों पर ब्याज का भार काफी कम हो जाता है। साथ ही 50 हजार रुपये का ऋण समय पर चुकाने पर योजना के अंतर्गत 30 हजार रुपये के क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
महापौर गजराज विष्ट ने अपने संबोधन में फड़-फेरी और स्ट्रीट वेंडर व्यवसायियों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह योजना छोटे व्यापारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने का प्रभावी माध्यम है।
कार्यक्रम में पूर्व महापौर डॉ. जोगेन्द्रपाल सिंह रौतेला, सहायक नगर आयुक्त गजेन्द्र सिंह, उपशाखा प्रबंधक मोहित डसीला, भाषित पाठक, गणेश भट्ट सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे। ऋण प्राप्त करने वाले व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने सरकार की इस पहल को छोटे कारोबारियों के लिए नई उम्मीद और संजीवनी करार दिया।


