रुद्रपुर में जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ जोरदार विरोध, पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरु ने लगाए गंभीर आरोप

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर से संवाददाता एम सलीम खान की रिपोर्ट 

रुद्रपुर – जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर की कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरु की अगुवाई में राज्य आंदोलनकारियों व ग्रामीणों ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को भवन मानचित्र पास करने के नोटिस भेजे जाने के विरोध में बड़ी संख्या में लोग प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

प्रदर्शन के दौरान पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की कार्यशैली आम नागरिकों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन चुकी है। उन्होंने बताया कि तराई क्षेत्र में पहाड़ी इलाकों से आकर बसे हजारों परिवार सस्ते और छोटे मकानों में रह रहे हैं। यदि इन बस्तियों को वैध करने की प्रक्रिया सरल नहीं हुई तो बड़ी संख्या में लोग बेघर होने की स्थिति में पहुंच जाएंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि विकास प्राधिकरण भवन मानचित्र की अनुमति, बिजली कनेक्शन सहित अन्य सुविधाओं पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है, जो गरीब तबके के परिवारों के साथ बड़ा अन्याय है। पनेरु ने बताया कि लगभग 50 प्रतिशत से अधिक परिवार बिना रजिस्ट्री वाली भूमि पर काबिज हैं, लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई कि ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी बस्तियों को सरल प्रक्रिया के माध्यम से वैध घोषित किया जाए। साथ ही जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को ग्रामीण क्षेत्रों में नोटिस व सीलिंग की कार्रवाई करने से रोका जाए। प्रदर्शनकारियों ने मानचित्र पास करने में कथित रिश्वतखोरी की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग भी उठाई।

See also  एस एस पी मणिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विकास प्राधिकरण की होगी। प्रदर्शन में संजय अधिकारी, हेम सिंह, आकाश कुमार, सुमित पांडेय सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -