उत्तराखंड-देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। इसी को लेकर अस्पतालों में संदिग्ध मरीज़ो की इन्फ्लुएंजा जांच कराए जाने के लिए कहा गया है। वहीं देहरादून में कोरोना, इन्फ्लुएंजा और स्वाइन फ्लू से संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद ज़िलें में भी स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। साथ ही अस्पतालों में संदिग्ध मरीज़ो की इन्फ्लुएंजा जांच कराए जाने के लिए कहा गया है।आपको बता दें देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग ने सभी ज़िलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे। साथ ही संदिग्ध मरीज़ों की इन्फ्लुएंजा जांच कराने के लिए भी कहा गया। वहीं नैनीताल ज़िलें में भी सभी प्रमुख अस्पतालों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे। जानकारी देते हुए सीएमओ डा. भागीरथी जोशी ने बताया कि कोराना, स्वाइन फ्लू को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है। संदिग्ध मरीज़ों की इन्फ्लुएंजा जांच करवाने के लिए कहा गया है। एसटीएच में इन्फ्लुएंजा जांच भी हो रही है।
15 जनवरी तक मरीजों को नही देख पाएंगे डाॅ. एसएस बिष्ट
बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. एसएस बिष्ट 15 जनवरी तक हल्द्वानी बेस अस्पताल में मरीज़ो को नहीं देख पाएंगे। उनकी ड्यूटी कोटाबाग स्वास्थ्य केंद्र में लगाए जाने के कारण 15 जनवरी तक डॉ. बिष्ट वहीं मरीज़ों को देखेंगे।