तरसेम बाबा हत्याकांड – अब जल्द हत्यारों के गिरेबान तक पहुंचेंगे पुलिस के हाथ,एस एस पी ने लिया सख्त एक्शन

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक

ऊधम सिंह नगर – लोकसभा चुनाव के बीच एक हत्याकांड ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है,जिसे लेकर धामी सरकार और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, यह मामला आज सुबह आंख खुलते ही मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है, हत्याकांड की इस सनसनीखेज खबर ने पूरे उत्तराखंड में दहशत फैला दी, मामले की सूचना मिलने पर जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी भी तुरंत घटना स्थल पर जा पहुंचे, उनके अलावा एस ओ जी सहित अन्य आला पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पर जा पहुंचे, वहीं फोरेंसिक लैब की टीम को बुलाया गया, जिले के नानकमत्ता साहिब में बाबा तरसेम को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया,जो सुबह करीब साढ़े छह बजे अपने डेरे पर कुर्सी पर बैठे हुए थे, बाइक सवार दो सिख युवकों ने उसको करीब जाकर गोली मारी,

जिसके बाद मौके पर मौजूद उनके अनुयाई ने उन्हें तुरंत खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान बाबा जी मौत हो गई, उनकी हत्या की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, और एस एस पी सहित आला अधिकारी मौके पर जा पहुंचे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से जायज़ा लिया, और अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया, इसी बीच हत्याकांड की पूरी कहानी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद दो हत्यारों के चेहरे पुलिस के सामने आएं,दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आएं और बाहर कुर्सी पर बैठे बाबा तरसेम को गोली मार दी, जिससे वहां मौके पर जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद वहां मौजूद अन्य सेवादारों ने उन्हें खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई, इस बीच एक और बात सामने आ रही है बाबा तरसेम की हत्या में शामिल हत्यारे 19 मार्च से नानकमत्ता गुरुद्वारे की सराय में रुकें हुए थे,सराय में उनकी आईडी कार्ड आधार कार्ड और हैल्थ कार्ड बरामद किए गए हैं, इसके मुताबिक वह पंजाब राज्य के रहने वाले थे, लेकिन पुलिस को संदेह है कि यह सभी आई डी कार्ड जाली भी हो सकतें हैं।

कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की उम्र 60 वर्ष थी, मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने उन पर अचानक हमला कर उन्हें गोली मार दी, जिससे वहां बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं उन्हें गंभीर अवस्था में खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई, अस्पताल में बाबा की मौत की खबर सुनकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, वहीं हत्या की खबर से आसपास सहित हलचल मच गई, बाइक में पीछे बैठे व्यक्ति ने बाबा तरसेम को गोली मारी थी, मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है, पुलिस का कहना है कि नानकमत्ता गुरुद्वारे कार सेवा प्रमुख की हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए और मामले की जांच के एस आई टी का गठन किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बोले जल्द गिरफत में होगे हत्यारे

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी इस हत्याकांड को बेहद संजीदगी से ले रहे हैं, उन्होंने अधीनस्थों को इस मामले की जांच और हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के सख़्त आदेश दिए हैं, उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश करेगी, और हत्यारों को गिरफतार कर लिया जाएगा।


ख़बर शेयर करे -