हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर में बनेगा अस्थाई बस अड्डा, निरीक्षण के बाद जगह फाईनल

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- प्रशासन ने अस्थाई रोडवेज बस स्टेशन के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में जगह तलाश ली है। वहीं परिवहन विभाग और एडीबी के अपफसरों ने ट्रांसपोर्ट नगर में रोडवेज बस स्टेशन के लिए बुधवार को निरीक्षण के दौरान जमीन को फाइनल कर दिया है। प्रशासन अब यहां पर अस्थाई बस अड्डा बनाने की कार्यवाही शुरू करेगा। आपको बता दें कि शहर में बढ़ते यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। जिस कारण से हमेशा जाम की समस्या भी बनी रहती है। शहर के बीचो बीच बस अड्डा होना भी इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है। ऐसे में रोडवेज बस अड्डे को शहर से बाहर ले जाने की कवायद शुरू कर दी गई।

इस संबंध में ज़िलाधिकारी ने भी अस्थाई बस अड्डे के लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिए थे। बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के साथ परिवहन विभाग और एडीबी के अध्किारियों ने गांधी स्कूल के मैदान में अस्थाई रोडवेज बस स्टेशन के लिए निरीक्षण किया लेकिन निरीक्षण के दौरान प्रशासन को वहां पर कुछ तकनीकी दिक्कतें होने का अंदेशा हुआ जिसके बाद प्रशासन ने गांधीनगर स्कूल के मैदान को रिजेक्ट कर दिया गया। जिसके बाद प्रशासन की पूरी टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में पड़े खाली प्लाट पर पहुंची और वहां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने वहां का बारीकी से निरीक्षण किया। जिसके बाद परिवहन विभाग और एडीबी के अधिकारियों ने ट्रांसपोर्टनगर स्थित खाली प्लाट की जमीन को अस्थाई रोडवेज बस अड्डे के लिए फाइनल कर दिया है। जिसकी रिपोर्ट ज़िलाधिकारी को भी भेज दी गई है। माना जा रहा कि अब शीघ्र ही बस अड्डे के निर्माण के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी।


ख़बर शेयर करे -