हल्द्वानी_घर से भटकी दिव्यांग युवती से सामूहिक दुष्कर्म पुलिस ने किया बरामद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल/हल्द्वानी -(एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखंड को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है, नैनीताल के हल्द्वानी में अपने घर से भटकी एक दिव्यांग युवती से कुछ वेहशी दरिंदों ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया और मौके से भाग खड़े हुए, बताया जा रहा है कि सामूहिक दुष्कर्म में ई रिक्शा चालक और उसका दोस्त शामिल हैं, जो मुंह काला कर युवती को बीच सड़क पर छोड़कर भाग खड़े हुए।

पुलिस ने इस दुष्कर्म पीड़िता को सुबह बरामद कर इलाज के अस्पताल में भेज दिया और दुष्कर्म के आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है,खबर के मुताबिक हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाली करीब 20 साल की एक युवती मानसिक रूप से दिव्यगता से पीड़ित हैं युवती अपने घर से निकल गई और घर का रास्ता भटक गई युवती रास्ता भटककर आरटीओ रोड पर जा पहुंची।

युवती को अकेला देखकर एक ई रिक्शा चालक ने उसे मानसिक रूप से क्षत-विक्षत देखा तो इस बात का फायदा उठाकर उसे घर छोड़ने का झांसा देकर अपने साथ ई रिक्शा से बड़ी मंडी में ले गया, जहां उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर बारी बारी से मुंह काला किया और युवती को बरेली की सड़क पर छोड़कर दोनों भाग खड़े हुए, काफी रात तक जब युवती घर नहीं पहुंची तो उसके स्वजनों ने थाना मुखानी में जाकर मामले से पुलिस को अवगत कराया।

जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और सीसीटीवी कैमरे फुटेज खगलाने शुरू कर दिए हल्द्वानी के आर टी ओ रोड़ पर एक ई रिक्शा चालक युवती को अपने ई रिक्शा में ले जाते हुए देखा गया जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल के बाद मंडी जा पहुंची ओर वहां से युवती को बरामद कर लिया, दुष्कर्म करने के बाद दोनों आरोपी युवती को अकेला छोड़ गए, जानकारी दी गई है कि पीड़िता युवती जब बरेली की सड़क पर इधर उधर भटक रही थी उसी दौरान एक आटो चालक की नजर उस पर पड़ी।

See also  पहाड़ो की ओर आ रहे है आप तो एक बार ज़रूर देख लें वीकेंड के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान

युवती देखने में एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रतीक हो रही थी, और मानसिक रूप से दिव्यगता से पीड़ित थी,आटो रिक्शा चालक उसे अपने साथ अपने घर ले गया जहां युवती रात भर आटो चालक की मां के साथ रही और अगली सुबह उसे पुलिस ने बरामद कर लिया, युवती के स्वजनों से मुखानी थाना में तहरीर दे दी है।

थाना प्रभारी मुखानी विजय मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा,अब सवाल यह है कि जहां एक आटो चालक ने इन्सानियत को बचाया तो वहीं एक ई रिक्शा चालक और उसके दोस्त ने एक ऐसी युवती के साथ मुंह काला किया जो इस बेरहम दुनिया में दानव रुपी इन्सान को सही तरह से जानती तक नहीं है।


ख़बर शेयर करे -