शर्मनाक_लोन की किश्त लेने घर आए ऐजेंट ने नाबालिग किशोरी को बनाया हवस शिकार

ख़बर शेयर करे -

पंतनगर – (एम सलीम खान संवाददाता) ऊधम सिंह नगर के थाना पंतनगर से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक रिकवरी एजेंट ने नाबालिग किशोरी को हवस का शिकार बना डाला।

जानकारी के मुताबिक यह रिकवरी एजेंट लोन की किश्त लेने नाबालिग के घर गया था और रिकवरी करने वाले युवक ने नाबालिग किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना डाला, नाबालिग किशोरी के परिजनों को करीब पांच महीने उस इस मामले की जानकारी मिली जब वह गर्भवती हो गई।

मामले की जानकारी मिली तो परिजनों के होश उड़ गए, जिसके बाद नाबालिग किशोरी की मां ने थाना पंतनगर पुलिस को तहरीर सौंपी पुलिस ने इस मामले आरोपी जो बरेली जनपद के थाना बहेड़ी का रहने वाला संजीव कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

और धारा 64 (1), और (2) ,351(3) और 5(2) बी एन एस सहित पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया, आरोपी की सरगर्मी से पुलिस से तलाश कर रही है और आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रही है, थाना पंतनगर की रहने वाली नाबालिग किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी बीती 31 म ई को पेट में दर्द होने की बात बताई उसके पेट पर सूजन भी आ रही थी।

नाबालिग के परिजनों ने उसे हल्द्वानी के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका अल्ट्रासाउंड किया और बताया कि उनकी बेटी 20 सप्ताह के गर्भ से हैं,यह बात सामने आने के बाद उनके होश उड़ गए जब वो अपनी बेटी को घर वापस ले आए तो उन्होंने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि हल्द्वानी की फाइनेंस कंपनी सत्या माइक्रो कैपिटल में बरेली जनपद के थाना बहेड़ी का रहने वाला संजीव कुमार उनके घर लोन की किश्त लेने आता था।

See also  हल्द्वानी_तीन दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

एक मर्तबा घर में कोई नहीं था तो उसने उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, और जबरन उससे संबंध बनाता और किसी को यह बात न बताने की बात कही थी संजीव कुमार ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने यह बात किसी को बताईं तो उसे जान से मार देगा और उसके परिजनों को भी जान से मार देगा।

उसी की वजह से वो गर्भवती हुई है, वारदात के बाद से नाबालिग किशोरी डरी और सहमीं हुई है, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है मेडिकल रिपोर्ट में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है, थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और इस मामले की तफ्तीश महिला उप निरीक्षक नीलम मेहता को सौंपी गई है, पुलिस आरोपी के तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।


ख़बर शेयर करे -