
रुद्रपुर – भारतीय जनता पार्टी के देहरादून के विकास नगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान का एक बयान भाजपा और धामी सरकार के गले की फांस बन गया है, बीते दिनों से उनके इस बयान को लेकर जनपद ऊधम सिंह नगर में रह रहे बंगाली समाज के लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर मुन्ना सिंह चौहान के बयान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बहुत सी जगहों पर उनके पुतले जलाए और सत्तारूढ़ भाजपा से विधायक मुन्ना सिंह चौहान को पार्टी से बाहर करने की मांग कर दी, इधर दूसरी तरफ भाजपा के रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने इस मामले को लेकर एक प्रेसवार्ता में उनके इस बयान को सिरे से खारिज करते हुए मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान से बंगाली समाज को गहरा धक्का लगा है।
और उनका विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है,आज भी बंगाली समुदाय के दर्जनों लोग ने थाना ट्रांजिट कैंप में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मुन्ना सिंह चौहान के पुतले की शव यात्रा निकाली और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतले पर झाड़ू चप्पल बरसाएं इनका कहना है कि जब तक भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान को संगठन से बाहर नहीं करती है जब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा, कांग्रेस नेता और बंगाली समाज के नेता अर्जुन विश्वास के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान की शव की यात्रा निकाली और उनका पुतला दहन किया।
एम सलीम खान ब्यूरो

