न्याय की देवी की आँखों से काली पट्टी गायब, समान नागरिक संहिता ड्राफ्ट ज्यादा, यह मामला बना चर्चा का विषय

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा सौंप दिया गया। ऐसे परिस्थितयों में यह ड्राफ्ट चर्चाओं में बन गया है। इस मसौदे के हर बिंदु के विषय में लोग जानना चाहते हैं। सरकार को सौपे गये मसौदे में बहुत से बिंदु है जो लोगों का ध्यान आकर्षित रहें हैं। मसलन इस मसौदे के कवर पेज पर जो तस्वीर छापी गई है उससे न्याय की देवी की आंखों पर काली पट्टी नहीं बधी है, ऐसे में यह कवर तस्वीर जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है।इस फोटो के चर्चा के बीच होना को लेकर यह बात कही जा सकती है कि समिति के सदस्यों का यह मानना होगा कि सभी को समान अधिकार सुरक्षित हो और यह मसौदा के माध्यम से संभव है। न्याय की देवी की खुली आंखें शायद इस बात को पुख्ता कर रही है कि वह समाज को समान रूप से देख रही है। जिससे किसी तरह की ऊच नीच जात पात से परे केवल समानता मूलक समाज ही दिखाई दे। इसको इंगित करते इस मसौदे की कापी के ऊपर बड़े अक्षरों में लिखा गया है समानता द्वारा समरसता जिसका अर्थ है कि मसौदे की तस्वीर भी कुछ इसी तरह संकेत की कोशिश कर रही है। इस मसौदे को समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 का नाम दिया गया है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -