एक दल के नगर अध्यक्ष जी ने खोली दुकान पैसे लेकर टिकट ले जाइए,चर्चाओं में बने अध्यक्ष जी बड़े नेताओं के नाम से लूट खसोट कर रहे

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) एक राजनीतिक दल के नगर अध्यक्ष जी आम लोगों को वो भी अपने ही संगठन के कार्यकताओं को पार्षद का टिकट देने की दुकान खोल कर बैठ गए। और तो और टिकट देने के नाम पर लाखों रुपए बिना किसी डकार के निगल रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो अब अध्यक्ष अपने जौहर दिखा कर बहुत से युवाओं को पार्षद का स्वज ख्वाब दिखाकर मोटी मोटी रकमों को अंदर कर चुके और आगे अपने शिकंजे में आने वाले शिकारों का इंतजार कर रहे हैं,दर असल इस बार आम चुनावों में युवाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का उत्साह दिखाया है।

और किसी मजबूत दल से टिकट लेने की ख्वाहिश रखते हैं ऐसी स्थिति में एक राजनीतिक दल के नगर अध्यक्ष जी इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं उन्होंने तो अपने आकाओं का नाम लेकर एक एक वार्ड से तीन चार लोग को टिकट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए बिना सांस लिए डकार लिए और जब उनके भ्रष्टाचार का भांडा फूटा तो अध्यक्ष जी गुस्से लाल पीले होकर मीडिया को लेकर आपत्ति जनक हरकतों पर उतर आए और उन्होंने चैनलों को बंद करने की धमकी तक दे डाली।

लेकिन यह नहीं बताया टिकट देने के नाम पर लिए गए लाखों रुपए किस अटैची में रखें है इस नगर अध्यक्ष ने अपने दल के बहुत बड़े चेहरे को बदनाम करने का प्रयास किया और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।

लोगों को चुनाव के मजे का स्वाद चखा कर नगर अध्यक्ष जी जमकर आम आदमी की मेहनत की गाढ़ी कमाई पर काला सूट पहनकर पूरी शान मुछो को ताव देते हुए घूम रहे हैं।


ख़बर शेयर करे -