शहरी क्षेत्र में बाजार की सड़कों की हालत खस्ता,गढ्ढा मुक्त सड़कों का दावा खोखला साबित हुआ

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर के मुख्य बाजार में मे बहुत सी सड़कों की हालत बेहद खस्ता है। और बाजार में आने जाने वाले लोगों को इन गड्ढा युक्त सड़कों पर गंभीर परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है, रुद्रपुर के मुख्य बाजार में पंजाबी मार्केट में हंसराज दूध डेयरी के सामने वाली सड़क लंबे अर्से से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।

इसके अलावा डा शाही गली की सड़क भी बद से बद्तर हालत में पहुंच गई इन सड़कों पर इतने भयंकर गढ्ढे हो गए हैं कि पैदल चलाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बमुश्किल लोग गुजरते हैं,अब अगर बात करें तो गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की सामने वाली सड़क का तो यहां भी सड़क पूरी तरह उधड़ चुकी है और गुरुद्वारे में आने वाले अनुयायियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इसके अलावा गुरुद्वारे के पीछे बलवीर बेल्डिंग के सामने वाली सड़क भी अपनी हालत खुद बयां कर रही है, वहीं अम्बिका आटो पार्ट्स के सामने वाली सड़क भी लंबे अर्से से गढ्ढों में तब्दील हो गई है, इसके अलावा वाल्मीकि मंदिर के गांधी कालोनी वाली सड़क जो सीधे पांच मंदिर तक जाती है वहां भी इतने भयंकर गढ्ढे हो गई है कि किसी भी वक्त कोई बड़ी दुर्घटना होने का भय बना रहता है।

बता दें कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भले ही कितना भी दावा करे कि शहर के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी लेकिन हकीकत इससे कहीं परे है और आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अब इसे उनकी मजबूरी कहें या फिर दबाव यह समझ से परे है, फिलहाल इन सभी सड़कों की हालत बेहद खस्ता है और लोग भय और डर के साथ इन सड़कों से गुजर रहे हैं।

See also  शहर में फायरिंग कर दहशत फ़ैलाने वाले 25 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -