वन कर्मियों पर गोलियां चलाने वाला बदमाश संगत सिंह उर्फ संगी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जनपद में अपराधियों की कमर तोड़कर रख दी है, और जनपद को अपराध मुक्त और भय मुक्त बनाने की दिशा में लगातार कुख्यात बदमाशों पर उनका हटर बरस रहा है।

इसी अभियान के तहत बीती देर रात वन तस्कर गिरोह और वन कर्मियों पर गोलियां तडताडने वाले कुख्यात बदमाश संगत सिंह उर्फ संगी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में सगी के पैर में गोली लग गई जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक संगी एक शातिर दिमाग बदमाश है और वह फायरिंग करने का आदी बताया जा रहा है संगी ने वन कर्मियों पर गोलियां चलाई थी,इस कुख्यात बदमाश के खिलाफ अलग-अलग थानों में संगीन धाराओं में बहुत से मुकदमें दर्ज है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सख्त हिदायत दी है कि ऐसे कुख्यात बदमाशों अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, पुलिस मुठभेड़ में घायल संगत सिंह उर्फ संगी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी हरिपुरा हरसान थाना बाजपुर के खिलाफ गदरपुर थाने सहित अन्य थानो में बहुत से मुकदमें संगीन धाराओं में दर्ज है।

और संगत सिंह उर्फ संगी बहुत से मुकदमों में वांछित चल रहा था संगी बेहद शातिर क़िस्म का वनों की लकड़ी का तस्कर है पुलिस के मुताबिक संगी के खिलाफ वन विभाग और अन्य मामलों के 51 मुकदमे दर्ज हैं इसका लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है।

इस बदमाश ने अदालत से जमानत कराकर लगातार अपराधों को अंजाम दे रहा है पुलिस इससे पूछताछ कर रही और इस गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की जानकारी जुटा रही है।

See also  हल्द्वानी_विकास प्राधिकरण ने 100 वर्ग गज से कम के रजिस्ट्री वाले प्लॉटों पर तेज की कार्रवाई

ख़बर शेयर करे -