चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) ऊधम सिंह नगर पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है शहर के किच्छा बरेली हाइवे पर आज सुबह टहलने निकले एक शख्स से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अंतराष्ट्रीय गिरोह के शातिर बदमाशों को संयुक्त पुलिस टीम ने गोली मारकर निसीहत दी है।

पुलिस की गोलीबारी में दोनों बदमाश घायल हो गए पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के रहने वाले हैं पुलिस की गोलीबारी में पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए हैं बरेली के कुख्यात बदमाश आकाश और नासिर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुबह सुबह हुई इस वारदात की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल मौके पर पहुंचे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को देखते ही दोनों बदमाशों ने उनके सामने हाथ जोड़कर जान बचाने की गुहार लगाई, बता दें कि जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के जिले में कानून व्यवस्था की कमान संभालते ही पुलिस सख्त एक्शन में आ गयी है।

और पुलिस अब तक बहुत से कुख्यात बदमाशों को सबक सिखाते हुए जेल की कोठरी में केद कर चुकी है एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने सख्त रवैए को देखते पुलिस भी जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभा रही हैं और अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर रही है जिन दो बदमाशों को पुलिस ने आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है यह दोनों बदमाश एक गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।

जिनके खिलाफ उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, बहरहाल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है इन बदमाशों को विशेष आपरेशन की टीम के प्रभारी संजय पाठक और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने पूछताछ कर रहे हैं।


ख़बर शेयर करे -