अपने वादे से मुकर गए उप श्रमायुक्त आमरण अनशन पर बैठी महिलाओं की हालत नाज़ुक,आखिर कौन है जिम्मेदार

ख़बर शेयर करे -

पंतनगर/रुद्रपुर – जिला प्रशासन उधमसिंह नगर की वादाखिलाफ़ी के कारण आमरण अनशनकारियों की जान दाव पर लग चुकी है। विगत 5 दिन से आमरण अनशन पर बैठी पिंकी गंगवार की हालत अत्यंत गंभीर हो चुकी है । वो बार बार बेहोश हो रहीं है और उल्टियां कर रहीं है । आज स्वास्थ्य विभाग की टीम भी आमरण अनशन कारियों का स्वास्थ्य परिक्षण को नहीं पहुंची ।

आम आदमी पार्टी की उधमसिंह नगर जिला की महिला मोर्चा अध्यक्ष किरन पांडे विश्वास और रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ठुकराल जी ने कहा कि कल 24/10/2024 को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और श्रमिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उपश्रमायुक्त रुद्रपुर द्वारा कंपनी के लिए नोटिस जारी करके लिखकर दिया है कि अपरजिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा दिनांक 26/10/2024 को कराये गए लिखित समझौते का पालन सुनिश्चित करें और उसके तहत आज दिनांक 25/10/2024 से 230 श्रमिकों की प्रातः 8 बजे से कार्यबहाली करा दी जायेगी और उसके पश्चात् आमरण अनशन कारियों का अनशन समाप्त करा दिया जायेगा ।

शेष 50% श्रमिकों की 4 नवंबर 2024 से कार्यबहाली कराते ही गाँधी पार्क रुद्रपुर में चल रहा धरना समाप्त कर दिया जायेगा ।साथ ही अपर जिलाधिकारी महोदय की मध्यस्थता में आज शाम को 4 बजे से कलेक्ट्रेट में वार्ता रखी गई थी । कि कल रात अचानक उपश्रमायुक्त द्वारा रात को करीब किरन पांडे विश्वास जी के 10 बजे फोन आया कि कम्पनी गेट पर शांति भंग की स्थिति उत्पन्न हो सकती है इसलिए आज दिनांक 25/10/2024 को अपरजिलाधिकारी की मध्यस्थता में शाम को 4 बजे से होने वाली वार्ता का इंतजार किया जाये और तब तक किसी भी श्रमिक को काम पर जाने को कंपनी गेट नहीं भेजा जाये । हमने श्रमिकों तक अपनी बात पहुंचा दी थी जिसे मजदूरों ने मान लिया था और आज कोई काम पर नहीं गया । इक्का दुक्का मजदूर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चारों कंपनी के गेट पर भारी संख्या में बाहरी गुंडे, स्टाफ और ठेकेदार तैनात थे।जिन्हें देखकर उक्त श्रमिक भी दूर से वापस चले आये। अब हमें समझ में आ रहा है कि उपश्रमायुक्त महोदय कम्पनी गेट पर शांति भंग की स्थिति क्यों और कैसे उत्पन्न होगी यह संकेत दे रहे थे। यह शासन प्रशासन के लिए शर्मनाक बात है कि वह शांति ब्यवस्था दुरुस्त करने के स्थान पर डॉल्फिन कंपनी मालिक प्रिंस धवन के इशारे पर ही नाच रहा है।

डॉल्फिन मजदूर संगठन की उपाध्यक्ष सुनीता ने कहा कि यदि किसी भी अनशन कारी को जानमाल से कोई नुकसान हुआ तो इसकी सारी जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी महोदय और उपश्रमायुक्त महोदय की ही होगी। तब हम डॉल्फिन और सिडकुल के मजदूर चुप नहीं रहेंगे और इसका बदला जरूर लेंगे। हम आमरण अनशन कारियों की प्राण रक्षा के लिए आमरण अनशन कारियों को छल कपट में लिप्ट होकर अनशन कारियों के जीवन संग खिलवाड़ करने वाले अपर जिलाधिकारी नजूल /प्रशासन के कार्यालय में ले जायेंगे और वहीं रखेंगे। और अतिशीघ्र मजदूर किसान पंचायत आयोजित करके ठोस कदम उठाएंगे ।

आज अंशकारी पिंकी गंगवार, कृष्णा देवी, प्रेमवती, पुष्पा देवी, देव कुमार, राम अवतार के साथ में सुनीता, नसीम जहाँ, रेशमा, रामबेटी, राजकुमारी, ज्योति गुप्ता, कंचन देवी, प्रीति देवी, ललित कुमार सोनू कुमार, वीरू सिंह भानू सहित सैंकड़ो की संख्या में मजदूर साथी उपस्थित थे ।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -