जनपद में उधोगों को बढ़ावा देने हेतु हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने ज़िला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबंदृ है – सीडीओ विशाल मिश्रा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर- जनपद में उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु हर सम्भव सुविधाएं मुहैया कराने हेतु जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। यह बात प्रभारी जिलाधिकारी विशाल मिश्रा ने शनिवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में उद्योग मित्र की बैठक लेते हुए कही।

 उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास तथा संरक्षण हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव सुविधाएं प्राथमिकता से मुहैया कराई जायंेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि औद्योगिक आस्थानों से सम्बन्धित कार्यों तथा समस्याओं का व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्राथमिकता से समाधान किया जाये।

 उन्होंने नवीनीकृत हो चुके मैथेनॉल लाईसेन्स तत्काल सम्बन्धित फर्मों को उपलब्ध कराने के निर्देश आबकारी अधिकारी को दिये। उन्होंने सिडकुल परिसर में दुकानों एवं शौचालयों के संचालन से सम्बन्धित कार्यवाही करते हुए 15 फरवरी तक सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ईएसआईसी अस्पताल से सिडकुल पन्तनगर के जोडने के लिए कनैक्टिंग रोड पर तजी से कार्य कराने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबन्धनक सिडकुल को दिये। उन्होंने एल्डिको सिडकुल औद्योगिक पार्क सितारगंज के फेज-2 में विद्युत आपूर्ति हेतु नए सब स्टेशन निर्माण की डेडलाइन निर्धारित करते हुए 15 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने एल्डिको सिडकुल औद्योगिक पार्क सितारगंज में सड़क चौड़ीकरण हेतु शासन में भेजे गए प्रस्ताव की प्रति जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सिडकुल काशीपुर में आन्तरिक सड़क निर्माण कार्य हेतु 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सिडकुल सितारगंज में खाली पड़े प्लॉटों में वृक्ष कटान की वन टाइम परमिशन हेतु वन विभाग को 07 फरवरी तक स्थलीय निरीक्षरण कर नियमानुसार अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने थर्ड पार्टी ऑडिट के सम्बन्ध में शासन से पत्राचार करने के निर्देश जीएम डीआईसी को दिये। उन्होंने सितारगंज में बायोमेडिकल वैस्ट हेतु आवंटित प्लॉट का वन विभाग द्वारा निरीक्षण कर नियमानुसार पेड़ कटान की अनुमति देने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय रूद्रपुर में खोलने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को दिये।

 बैठक में मुख्य कोषाधिकारी डॉ.पंकज कुमार शुक्ल, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि राजकुमार, एएलसी दीपक कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, केजीसीसीआई से आरके गुप्ता, आरके मिडडा, एसईडब्ल्यूएस के अध्यक्ष श्रीकर सिंहा, सहित उद्यमि कुलदीप सिंह, सतपाल सिंह, आरके अग्रवाल, अंकुर पपनैजा आदि उद्यमि उपस्थित थे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -