
रुद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) शहर के गांधी पार्क में आयोजित स्वदेशी मेले के मंच पर जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे और उन्होंने विभिन्न स्कूलों के नन्हे मुन्ने कलाकारों की कलाकारों की प्रतिमा को देखा, उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर, सीओ सिटी रुद्रपुर प्रशांत कुमार, शहर कोतवाली मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन बुधानी, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र खत्री सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे, नगर निगम रुद्रपुर के प्रथम नागरिक महापौर विकास शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया, मंच पर अपने संबोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने नगर निगम प्रशासन खास तौर से महापौर विकास शर्मा की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर निगम रुद्रपुर की कार्यशैली से शहर में लगाने वाले जाम से 50 प्रतिशत तक निजात मिली है, उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा हमारे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पूरी सतर्कता से अपने कार्यों का निवारण कर रहे हैं उन्होंने कहा पुलिस हर व्यक्ति को सुरक्षा के मद्देनजर शहर में आने वाले आम नागरिकों को बैखौफ होकर सुरक्षा प्रदान कर रही है, उन्होंने कहा मैं पिछले दीपावली के त्योहार पर जिले में था उस दौरान जाम अधिक देखा गया था लेकिन इस साल जाम से निजात मिली है और बाकी 50 प्रतिशत भी जाम से जल्द ही निजात मिल जाएगी, उन्होंने कहा यह स्वदेशी मेले में खुद में एक मिसाल कायम कर रहा है जिससे दुकानदारों को रोजगार मिला और अपने देश में निर्मित वस्तुओं को खरीदने के अवसर मिले, महापौर विकास शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को भगवा अंग वस्त्र पहनकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया,इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर, सीओ सिटी रुद्रपुर प्रशांत कुमार शहर कोतवाल रुद्रपुर मनोज रतूड़ी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया, इस दौरान नगर आयुक्त श्रीमती शिप्रा जोशी पांडे,पारस, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,राजन राठौड़, पार्षद चिराग कालड़ा, विजय अग्रवाल, राजीव मिढ्ढा, कोतवाल मनोज रतूड़ी वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन बुधानी, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र खत्री सहित अन्य भारी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।


