रुद्रपुर – (ब्यूरो ऊधम सिंह नगर) नगर निकाय चुनावों को सर्व धर्म एकता मंच ऊधम सिंह नगर के कार्यकारी अध्यक्ष एम सलीम खान ने बडा मोर्चा खोल दिया है। और प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि इस बार वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी से किसी बाहरी उम्मीदवार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पिछले कई सालों से वार्ड की सम्मानित जनता विभिन्न जटिल मुद्दों से दो चार हो रही है उन्होंने कहा कि बहुत सी समस्याओं का निराकरण प्रदेश पोर्टल पर दर्ज कराई गई जिसके बाद उनका निराकरण हुआ और उनका सारा रिकॉर्ड उनके पास मौजूद हैं जिसे चुनावों में आम जनता के बीच रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 27 में आज तक किसी स्थानीय उम्मीदवार को किसी भी राजनीतिक दल ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है सिर्फ बाहरी लोगों को थोपने का काम किया उन्होंने कहा चंद मठाधीशों द्वारा मुस्लिम समाज का हितैषी मुकुटधारी कर मुस्लिम समाज को बेचने का कारोबार किया गया है।
लेकिन इस बार उनके मुंह पर तमंचा जड़ा जाएगा और उनकी कारोबारी कारतूस को वार्ड की सम्मानित जनता के बीच उजागर करने का काम किया जाएगा, उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी से पार्षद पद की उम्मीदवार श्रीमती तसलीम जहां को आम चुनावो में आम आदमी पार्टी ने टिकट देकर मैदान में उतारा है।
और उनकी जीत के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों साथ लेकर विकास कार्यों के लिए उन्हें भरी मतों से जीत हासिल करने के काम किया जाएगा।