(पूर्व शिक्षा मंत्री और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने किया शुभारंभ)
(रानी लक्ष्मीबाई और शहीदों की कुर्बानी को किया गया प्रदर्शित)
एम सलीम खान ब्यूरो
रुद्रपुर – डॉ बीआर अंबेडकर की 133वी जयंती पूरे हर्षोल्लास से मनाई गई, भीमराव अम्बेडकर युवा मंच के तत्वावधान में शहर की घास मंडी से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ उत्तराखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडे का मंच के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया,इस दौरान उन्हें नीले रंग की पगड़ी पहनाई गई और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, उक्त कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों सहित हर धर्म के जन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम को भाईचारा एकता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार , यूनिटी ला कालेज के प्रोफेसर, समाजसेवी संजीव गुप्ता, सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।
विधायक पांडे ने कही ये बातें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि वहां मौजूद लोगों को डा बीआर अंबेडकर के जीवन में किए गए संघर्षों और किस तरह उन्होंने अपने जीवन में कड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए खुद को भारतीय समाज में सुधार लाने के लिए खर्च किया इस पर रोशनी डालते हुए कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर सिर्फ संविधान निर्माण के लिए नहीं विख्यात है, उन्होंने समाज में समानता लाने को भी संघर्ष किया था, पांडे ने कहा कि उनके विचारों से प्रभावित होकर भारत में फैली ऊच नीच जात पात जैसे कृतकृत्य को छुटकारा मिला, बाबा साहेब ने सभी वर्गों को एक तराजू में रखते हुए संविधान बनाया,जिस पर हमारा देश आज भी चल कर देश के हर वर्ग को समानता में जोड़ रहा है, उन्होंने कहा अगर शिक्षा में परेशानियां आ जाएं तो उनका कड़ा मुकाबला करना जैसे बाबा साहेब ने हर दिक्कत परेशानी का सामना करते हुए वो मुकाम हासिल किया आज भी दुनिया भर में उन्हें याद किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जो मुश्किलों का डटकर मुकाबला करता है, उसे ही मंजिल मिलती है, उन्होंने कहा कि मैं ऐसे विद्वान और जन नायक बाबा साहेब डा बीआर अंबेडकर को नमन करता हूं।
जब पीएम मोदी से की बाबा साहेब अम्बेडकर की तुलना
पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक अरविंद पांडे ने अपने संबोधन में कुछ ऐसा भी कहा जिसे सुनकर वहां मौजूद कुछ लोग हैरान रह गए, दरअसल विधायक अरविंद पांडे ने अपने संबोधन को दूसरी दिशा में मोडने का पूरा प्रयास किया और वे सफल भी रहे, उन्होंने बाबा साहेब डा बीआर अंबेडकर की तुलना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से करते हुए कहा कि जिस तरह बाबा साहेब डा बीआर अंबेडकर सर्व समाज को अपना परिवार मानते थे,उसी तरह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हैं, इसलिए उन्होंने अपने परिवार के पीएम आवास योजना, उज्ज्वल योजना, मुफ्त राशन, सरकारी नौकरियां, जैसी कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर लोगों को मुसीबत से निजात दिलाने का काम किया, हालांकि विधायक अरविंद पांडे ने इस बात को कहा कि यह कार्यक्रम किसी भी तरह से राजनैतिक घटनाक्रम से प्रेरित नहीं, है, इसके बाद भी उन्होंने पीएम मोदी की बड़ी जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया।
अपने चीफ गेस्ट की आओ भगत में जुटे रहे आयोजन मंच के पदाधिकारी
भीमराव अम्बेडकर युवा मंच के पदाधिकारी अंतिम समय तक कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां करते हुए नजर आए, लेकिन जैसे ही मुख्य अतिथि अरविंद पांडे कार्यक्रम स्थल पहुंचे वहां भगदड़ मच गई, जो था वो विधायक की जी हुजूरी में लग गया, कोई माला पहनता तो कोई पुष्प गुच्छ भेंट करने में जुट गया, तो कोई फोटो खींचने की जुगत भिड़ा रहा था, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दीपक कुमार सागर तो बुलाएं गए अन्य अतिथियों को ही भुला बैठे,वह तो बस मा विधायक जी की जी हुजूरी में जुट हुए थे, फिलहाल किसी तरह हर कोई अपने मकसद में कामयाब हो गया तो फिर मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाने की जुगत में मंच पर फिर एक हूजूम उमड़ पड़ा, जबकि मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडे काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं, उन्होंने जल्दी जल्दी अपना संबोधन पूरा किया और कहा कि शोभायात्रा को देर हो रही है, जिसके बाद उन्होंने शोभायात्रा का शुभारंभ किया और कार्यक्रम से विदा ली।
अपने ही बातों को भुला बैठे मंच के आला पदाधिकारी
दरअसल इस कार्यक्रम से दो दिन पहले भीमराव अम्बेडकर युवा मंच के संयोजक दीपक सागर सहित अन्य पदाधिकारियों ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था, जिसमें मीडिया से जुड़े विभिन्न पत्रकारों भी मौजूद भी थे,उस समय कहा गया था कि उक्त कार्यक्रम राजनीति प्लेटफॉर्म से हट कर है,इस आयोजन का किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है,एक सवाल के जवाब में कहा गया था कि कार्यक्रम में विभिन्न सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ता को सम्मिलित किया जा रहा है,
लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा अलग थलग साबित हुई, उक्त कार्यक्रम में विधायक अरविंद पांडे के सिवा अन्य किसी राजनीतिक दल का कोई जन प्रतिनिधि दिखाई दिया, सिर्फ कार्यक्रम में भाजपा विधायक अरविंद पांडे ही नजर आएं, बल्कि क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा तक को निमंत्रण नहीं दिया गया था, जबकि विधायक शिव अरोरा शहर विधायक हैं और सामाजिक संगठनों के लिए सबसे जरूरी जन प्रतिनिधि भी है।
इस दौरान भीमराव अम्बेडकर युवा मंच के संयोजक दीपक सागर, पार्षद रंजीत सिंह सागर, सुशील कुमार, हिम्मत राम कोली, केपी गंगवार, संजीव गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार,विराट आर्या, जमुना प्रसाद कोली, धर्मेंद्र सागर, केन्द्रीय दिव्यांग कल्याण परिषद रजि उत्तराखंड ईकाई के अध्यक्ष एम सलीम खान, एडवोकेट अशोक सागर, कुमाऊं युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार, वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र मोर्या, संजीव कुमार, हरिमंर विर्क,सुमन पंत,गोपी सागर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे, कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र कुमार कोली ने किया।