एक महिला की मौत के बाद नहीं जगा स्वास्थ्य महकमा अब एक ओर महिला की जान गई

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर में न्यूरो सेंटर बना महिलाओं की मौत का हब

आखिर क्यों नहीं हो रही है न्यूरो सेंटर के संचालक के ठोस कार्रवाई

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर के दशमेश नगर आवास विकास के नजदीक न्यूरो सेंटर में एक और महिला की मौत हो गई, मौत की जानकारी मिलते ही महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा खड़ा दिया और न्यूरो सेंटर के मुख्य संचालक डॉ सोलंकी पर गंभीर आरोप लगाएं, जानकारी के मुताबिक एक महिला को गंभीर हालत में न्यूरो सेंटर में उपचार के लिए लाया गया था।

सेंटर के चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया और उसके उपचार में जुट गए, महिला के परिजनों के मुताबिक उसकी मौत होने के बाद अस्पताल के डाक्टरों ने उनसे महंगी महंगी दवाएं खरीद कर लाने को कहा लेकिन उनके मरीज़ की मौत की सूचना डाक्टर छिपते रहे और अंत में महिला को मृत घोषित कर दिया, जैसे ही यह खबर महिला के परिजनों को लगी उन्होंने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया और जम डाक्टरों को कोसना शुरू कर दिया।

इस मामले की सूचना मिलने पर समाजसेवी सुशील गावा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक महिला के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अस्पताल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाने की बात कही, इसी दौरान अस्पताल में पुलिस भी मौके पर पहुंची गयी और पूरे मामले की जानकारी ली, बता दें कि इससे पहले भी इसी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।

और महिला के स्वजनों ने अस्पताल लापरवाही बरतने के आरोप लगाएं थे, हैरानी इस बात को लेकर दो महिलाओं की मौत का सबब बने इस जानलेवा अस्पताल के खिलाफ स्वास्थ्य महकमे ने कोई कार्रवाई नहीं की और अस्पताल प्रबंधन जमकर गरीबी को लूटने में मस्त हैं।

See also  देवभूमि का लाल हुआ शहीद, सीएम धामी ने जताया गहरा दु:ख....

ख़बर शेयर करे -