जघन्य हत्याकांड का महज 10 घंटे में पर्दाफाश, सृष्टि शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

सनसनीखेज हत्याकांड की पुलिस ने उधेड़ी परतें एक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

किच्छा – (एम सलीम खान संवाददाता) किच्छा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लालपुर में एक सनसनीखेज़ हत्याकांड का पुलिस ने महज 10 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है, इस हत्याकांड की अनसुलझी गुत्थी को पुलिस ने पुरी सतर्कता बरतते हुए हत्याकांड के गहरे षड्यंत्र का सनसनीखेज खुलासा कर दिया।

जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देश पर किच्छा कोतवाली पुलिस ने ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का महज 10 घंटे में पर्दाफाश करते हुए हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए चादर और कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।

यह सनसनीखेज हत्याकांड 5 नवंबर का है उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली सृष्टि शर्मा की लाश किच्छा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लालपुर के एक बियाबान जंगल से बरामद हुई थी इस मामले में किच्छा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया गया था कि रिश्ते में बुआ की पुत्री सृष्टि शर्मा गुमशुदा है अमृत कुमार द्वारा सीसीटीवी फुटेज की तफ्तीश करने पर मालूम हुआ था कि सृष्टि शर्मा 4 ने नवंबर की दोपहर अपने कमरे में अंदर जाने के कमरे से बाहर नहीं आई उसी दिन रात को करीब 12 बजे मकान मालिक के मकान मालिक के मकान में दो व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में मोटरसाइकिल पर कुछ घरेलू चादर से ढक कर ले जाते हुए देखा गया।

अमृत कुमार ने मकान मालिक के पुत्र अमित और सुमित पर हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस को तहरीर दी थी पुलिस ने तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया था, और इस मामले की तफ्तीश किच्छा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह को दी गई थी, जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देश पर पुलिस ने मृतका सृष्टि शर्मा की खोजबीन एवं मामले के खुलासे के लिए बहुत सी पुलिस टीमों का गठन किया।

See also  अजय भट्ट ने STH पहुंचकर विगत दिनों बेतालघाट और ओखल कांडा क्षेत्र में हुए दुर्घटनाओं में घायलों का जाना हाल-चाल

पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से संदिग्ध अमित पुत्र कामेश्वर सिंह को शिकंजे में ले लिया और सतर्कता बरतते हुए आरोपी से पूछताछ की पुलिस पूछताछ में आरोपी ने इस सनसनीखेज हत्याकांड से जुड़े गहरे राजों को उगल दिया पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतका सृष्टि शर्मा बीते छह महीने से उसके मकान में बतौर किरायदार के रूप में रह रही थी और लालपुर स्थित महेंद्र टैक्टर कंपनी में नौकरी करती थी।

4 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे जब जिस वक्त घर आई तो आरोपी अमित ने उसे घर में नीचे की मंजिल पर बुलाया उस वक्त अमित घर में अकेला था और पाठशाला में रोटी बनाते वक्त उसने सृष्टि शर्मा के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया जिस पर सृष्टि शर्मा ने उसका विरोध करते हुए शोर मचा दिया अमित पकड़े जाने के डर से भयभीत हो गया।

और अमित ने पहले सृष्टि शर्मा का गला घोंटा और उसके बाद मंदिर के कमरे से चादर लाकर उसका गला घोंट दिया और सृष्टि शर्मा की हत्या कर दी सृष्टि शर्मा को मौत के घाट उतारने के बाद उसकी लाश कमरे में छुपा दी और अपने पिता के साथ रुद्रपुर स्थित शुक्ला मेडिकल कॉलेज आ गया उसके बाद अमित ने अपने भाई सुमित के साथ मिलकर सृष्टि शर्मा की लाश को घर में रखी चादर से ढक कर मोटरसाइकिल से लालपुर स्थित श्मशान घाट के नजदीक जंगल के एक नाले में फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी अमित की निशानदेही पर मृतका सृष्टि शर्मा की लाश बरामद कर ली पुलिस ने मौके ए वारदात से इस्तेमाल किए गए आरोपी के कपड़े सफेद रंग की चादर को भी बरामद कर लिया पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का महज 10 घंटे में पर्दाफाश कर दिया हत्याकांड में शामिल में मुख्य आरोपी अमित पुत्र कामेश्वर सिंह निवासी लालपुर कोतवाली किच्छा को गिरफ्तार कर लिया जबकि इस हत्याकांड में शामिल दूसरा आरोपी सुमित फरार चल रहा है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

See also  उत्तराखंड- IPS अधिकारियों के तबादले- पढ़े लिस्ट

ख़बर शेयर करे -