समाज में बढ़ रही कैंसर की बीमारी चिंता का विषय -प्रभारी जिलाधिकारी विशाल मिश्रा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर- प्रभारी जिलाधिकारी विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने समाज में बढ़ रही कैंसर की बीमारी पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाये, युवाओं को तम्बाकू उपयोग के शारीरिक तथा आर्थिक नुकसान के साथ ही परिवार द्वारा उठाई जाने वाली परेशानियों के प्रति भी जागरूक किया जाये।

उन्होंने जनपद के सभी इण्टर कॉलेजों में वृहद्ध अभियान चलाते हुए चार माह के भीतर प्रत्येक इण्टर कॉलेज में तम्बाकू, मादक पदार्थों के सेवन के साथ ही रोड सैफ्टी के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये।

 उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तम्बाकू फ्री विलेज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में पंचायतीराज विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने ई-सिग्रेट, अवैध तम्बाकू आदि के विरूद्ध तेजी से छापेमारी करने के निर्देश दिये।

 बैठक में कार्यक्रम निदेशक ममता थापा, राज्यकर अधिकारी धीरेन्द्र कुमार भट्ट, सहित समबन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -