40 साल से रह रहे 15 परिवारों की बेदखली का मुद्दा गरमाया, प्रशासनिक अनदेखी पर सवाल – समाजसेवी सुब्रत विश्वास ने दिया साथ

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – सिडकुल शक्तिफार्म क्षेत्र में पिछले लगभग 40 वर्षों से निवास कर रहे लगभग 15 परिवार इन दिनों गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। पीड़ित परिवारों ने आशंका जताई है कि उनकी ज़मीन पर अतिक्रमण हटाने की आड़ में कार्रवाई की जा रही है।

जिससे उनके घरों पर बुलडोजर चलने की स्थिति बन गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे वर्षों से यहां रहकर अपने जीवन-यापन का संघर्ष कर रहे हैं और अचानक हुई इस स्थिति ने उन्हें असमंजस में डाल दिया है।

परिवारों ने बताया कि समस्या को लेकर वे कई बार संबंधित अधिकारियों से मिलने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें ठोस समाधान नहीं मिल पाया।

हाल ही में पीड़ित परिवार जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण वे किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं कर पाए। इससे उनकी परेशानी और बढ़ गई।

इस दौरान समाजसेवी सुब्रत विश्वास पीड़ित परिवारों के साथ मौजूद रहे। उन्होंने परिवारों की समस्याएं और हालात को विस्तार से सुना। सुब्रत विश्वास ने कहा कि अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और संस्था की ओर से हर संभव सहयोग और मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन प्रभावित परिवारों की दशा को देखते हुए संवेदनशील निर्णय लेगा और लंबे समय से रह रहे इन लोगों को राहत प्रदान करेगा।


ख़बर शेयर करे -
See also  सिडकुल पुलिस चौकी ने चलाया आपरेशन क्रैकडाउन दो वारंटियों पर कसा शिकंजा