यहाँ हुई डकैती मे शामिल दो लाख का ईनामी मुख्य कुख्यात डकैत गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करे -

देहरादून-देहरादून एसटीएफ टीम को उस वक्त बडी सफलता हाथ लगी। जब उसने साल 2022 से जनपद देहरादून के थाना डोईवाला से डकैती के जघन्य एवं सनसनीखेज अभियोग में फरार 2,00,000/- रू० (दो लाख रूपये) के ईनामी अभियुक्त परवेज उर्फ बाबा की मेरठ उ0प्र0 से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद देहरादून के थाना डोईवाला में पंजीकृत मु०अ०सं० 371/22 धारा 395,412,120बी, 34 भादवि में 2,00,000/- रू० (दो लाख रूपये) के ईनामी अभियुक्ता परवेज उर्फ बाबा को दिनांक 06.01.2024 को जनपद मेरठ उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया, इसके विरूद्ध उत्तप्रदेश, उत्तराखण्ड एवं दिल्ली के विभिन्न थानों में 02 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त परवेज उर्फ बाबा एक दुर्दान्त व कुख्यात अपराधी है, जिसके विरूद्ध अब तक डकैती, लुट चोरी व हत्या के प्रयास के करीब 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। थाना डोईवाला में कोशिश के बाद भी वो गिरफ्त में नहीं आया जिस वजह से उस पर इनाम रखा गया। इस बदमाश को गिरफ्तार करने के लिये उत्तराखण्ड पुलिस के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा आदि राज्यों की पुलिस व एसटीएफ भी काफी समय से प्रयासरत् थी।

कुख्शत आरोपी और उसके साथियों पर कैबिनेट मंत्री के परिजनों के धर दिनदहाडे लूट का आरोप था। बदमाशों ने घर में घुसकर हथियारों के बल पर वादी के घर के सदस्यों को कमरे मे बन्धक बनाकर जान’ से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें डकैतो द्वारा घर पर रखी काफी मात्रा में नगदी एवं जेवरात लूट लिये गये थे।’उपरोक्त डकैती में शामिल बदमाशों में से 08 अभियुक्तगणों 1. महबूब पुत्र इमरान, 2. मुनव्वर पुत्र नूर अली, 3. शमीम पुत्र इदरीश 4 तहसीम क्रैशी पुत्र वाहिद कुरेशी, 5. मी० रियाज पुत्र आमिर अहमद, 6. नावेद पुत्र इकबाल, 7. मेहरबान उर्फ बावला पुत्र फैयाज, 8. वसीम उर्फ काला पुत्र शराफत, को पूर्व में पुलिस द्वारा मय माल (नगदी जेवरात) के गिरफ्तार किया जा चुका था। डकैती में शामिल 9वां कुख्यात अभियुक्त नफीस उर्फ सपाटा पुत्र अब्दुल अजीज द्वारा गिरफ्तारी के डर से माननीय न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया गया था, नफीस उर्फ सपाटा पुराना कुख्यात अपराधी है, जिसके विरूद्ध भी दिल्ली, उ०प्र० व हरियाणा राज्य में लूट, डकैती, चौरी के दर्जनों मुकदमें पंजीकृत है। इस घटना का मुख्य आरोपी परवेज उर्फ बाबा को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था और वह लगातार फरार चल रहा था, जो कि एक शातिर किस्म का बदमाश है, इसको गिरफ्तार करना उत्तराखण्ड पुलिस के अलावा अन्य कई राज्यों की पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती भरा काम था।

See also  BIG NEWS_हल्द्वानी:आज हेली सेवा का शुभारम्भ करेंगे सीएम धामी

ख़बर शेयर करे -