महापौर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सुविधाओं के विस्तार और सुधार पर दिया जोर

ख़बर शेयर करे -

नगर निगम, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर करेंगे स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महापौर विकास शर्मा ने बुधवार सायं जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय का विस्तृत निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से बातचीत कर उपचार एवं सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के उपरांत महापौर ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भी भाग लिया, जिसमें अस्पताल की मौजूदा व्यवस्थाओं, कमियों और भविष्य की कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक भी गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं पहुंचें।

इसी दिशा में नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आठ आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन शुरू किया गया है, जिससे जिला अस्पताल में छोटी बीमारियों के लिए आने वाले मरीजों का दबाव कम होगा और गंभीर रोगों के उपचार पर बेहतर ध्यान दिया जा सकेगा।

महापौर ने कहा कि जिला अस्पताल में जो भी अव्यवस्थाएं सामने आ रही हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से दूर किया जाएगा। पार्किंग व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों के समाधान के लिए अब इसका संचालन नगर निगम के महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे न केवल व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि शुल्क में भी कटौती की जाएगी, जिससे तीमारदारों को राहत मिलेगी।

See also  लालकुआँ_जंगलों में थमने का नाम नही ले रहा अवैध रूप से लकड़ी तस्करी का कारोबार

मौसम को देखते हुए अस्पताल में जनरेटर बैकअप को मजबूत करने के साथ-साथ कुछ वार्डों में नए एसी और हीटर लगाए जाने की भी योजना बनाई गई है। वहीं डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर महापौर ने कहा कि इस विषय पर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर रिक्त पदों को भरने का प्रयास किया जाएगा।

स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से महापौर ने एक नई पहल की जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक वार्ड में प्रति माह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और आपातकालीन स्थितियों में जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा।

निरीक्षण और बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. कपिल शर्मा, सचिव डॉ. आर.के. सिन्हा, महानिदेशक डॉ. के.के. पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -