
हल्द्वानी – गौला पर ट्रन्चिंग ग्राउंड से अब कूड़े का ढेर गायब हो जाएगा और वहां के रहने वाले बाशिंदों को अब बदबू भी नही आएगी। क्योकि बृहस्पतिवार की मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कूड़े को साफ करने के लिए लीगेसी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का उद्धघाटन किया।
हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि इस प्लांट से कूड़े को पीसकर मिट्टी बना दिया जाएगा, जिसका प्रयोग भरान के लिए किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि निगम और एनटीपीसी के बीच हुए समझौते के तहत भविष्य यहां एक और प्लांट भी लगाया जाएगा। लीगेसी प्लांट की एक मशीन करीब 1000 मिटरिक टन कूूूड़ा प्रतिदिन निस्तारण करेगी।
इस मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि कूड़े का निस्तारण करने के लिए कंपनी के साथ 6.88 करोड़ का अनुबंध किया गया हैं। जिससे यहां पर उपस्थित 1.39 लाख मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया जा सकेगा।
हल्द्वानी में भवाली, भीमताल, नैनीताल और लालकुआं पंचायतों का कूड़ा भी हल्द्वानी आता हैं, प्लांट में इस कूड़े का निस्तारण भी किया जाएगा। इस प्लांट से निगम की बड़ी समस्या हल होती नजर आ रही हैं।
कूड़े के निस्तारण के दौरान जो प्लास्टिक का कचरा निकलेगा, कंपनी उसे अलग कर अपने साथ ले जायेगी तथा दूसरे प्लांट में उसका ट्रीटमेंट किया जाएगा।

