रुद्रपुर में मुख्य बाजार से ठेली फंड लगाने वाले का फुटा ग़ुस्सा बोले गांधी पार्क में नहीं लगाएंगे ठेले और फंड

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – बीती देर शाम शहर के बाजारों में ठेली फंड लगाने वाले लोगों ने जमकर हंगामा खड़ा दिया और भारी संख्या में शहर के बांटा चौंक पर जमा हो गए जहां उन्होंने व्यापार मंडल के इस फैसले का जमकर विरोध किया और देव भूमि व्यापार मंडल के पूर्व जिलाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह के पास जा पहुंचे और उन्होंने सारी बात बताई तो उन्होंने इस मामले की जानकारी एस पी सिटी मनोज कत्याल और शहर कोतवाल मनोज रतूड़ी को दी।

जिसके बाद एस पी सिटी मनोज कत्याल और कोतवाल मनोज रतूड़ी भी मौके पर पहुंचे गये और उन्होंने इन ठेले फंड लगाने वाले लोगों से बातचीत की इस दौरान रुद्रपुर व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री हरीश अरोड़ा और समाजसेवी संजय ठुकराल भी मौके पर पहुंचे देर रात तक यह हंगामा जारी रहा है।

आपको बता दें कि रुद्रपुर के बाजारों में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस और व्यापार मंडल ने शहर के गांधी पार्क में वैकल्पिक व्यवस्था करते शहर की सड़कों पर ठेले फंड लगाने वाले के लिए यह व्यवस्था की है जिससे शहर में जगह-जगह जमा न लगे और यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से रहे लेकिन ठेला फंड लगाने वाले लोगों को यह फैसला मंजूर नहीं है उनका कहना है कि इससे उनके कारोबार पर फर्क पड़ेगा।

और त्योहार के सीजन में उनके सामने बड़ा संकट गहरा जाएगा , इसी बात को लेकर उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया, कुछ ठेले फंड वालो का कहना था कि व्यापार मंडल त्योहारों के सीजन में उनके पेट पर लात मारने का प्रयास कर रहा है और एक षड्यंत्र के तहत उन्हें बाजारों से हटाया जा रहा है, लेकिन उन्हें यह बर्दाश्त नहीं हैं, यहां बताते चलें कि इससे पहले अपनी दुकानों के आगे ठेला फंड लगाने वाले बड़े व्यापारियों की चांदी थी।

यह व्यापारी दुकान के आगे ठेला फंड लगाने के एवज में हर महीने मोटी रकम लेकर खुलेआम यातायात व्यवस्था को चकनाचूर करते थे, लेकिन त्यौहार के सीजन में मोटी रकम कमाने के लिए अब इन ठेला लगाने वाले लोगों को दूध में से मख्खी की तरह बाहर फेंक रहे हैं, इन लोगों ने रुद्रपुर व्यापार मंडल पर संगीन सवालों को खड़ा कर दिया।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -