वेडिंग जोन के दुकानदारों का झलका दर्द बोले रोजगार पूरी तरह ठप्प, लाखों खर्च करने बाद नहीं हुआ उचित समाधान

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) नगर निगम रुद्रपुर ने नैनीताल दिल्ली हाइवे स्थिति सिंचाई विभाग के नजदीक ठेला फंड लगाने वाले लघु व्यापारियों के लिए वेडिंग जोन की स्थापना की और शहर के मुख्य बाजार सहित गांधी पार्क के आसपास ठेला और फंड लगाने वाले लघु व्यापारियों को इस वेडिंग जोन में निर्धारित मूल्य पर दुकानें आवंटित की गई, इसके एवज में इन दुकानदारों से एक मुश्त कुछ रकम जमा करने के बाद शेष रकम किश्तों पर दिए जाने का अनुबंध कराया गया और दुकानों का बंटवारा कर दिया।

लेकिन नगर निगम रुद्रपुर ने गांधी पार्क पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया बल्कि कई ठेलो वाले को गांधी पार्क के आसपास ही ठेलियों को लगाने की अनुमति दे दी, गौरतलब है नगर निगम रुद्रपुर गांधी पार्क रोड पर दोनों ओर नौ वेडिंग जोन की चेतावनी से संबंधित बोर्ड भी लगा दिए हैं, इसके बावजूद गांधी पार्क रोड पर ठेलियों को लगाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

ऐसी स्थिति में वेडिंग जोन के दुकानदारों को मंदी की मार झेलनी पड़ रही है और उनके परिवार के दैनिक खर्च भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं,इसी मामले को लेकर वेडिंग जोन के दुकानदारों का दर्द आज झलक पड़ा और उन्होंने मीडिया के सामने आप बीती सुनाई,इन दुकानदारों का कहना है कि वेडिंग जोन में कारोबार न के समान है।

और उनके परिवार के दैनिक खर्च भी बमुश्किल पूरे हो रहे हैं ऐसी स्थिति में कोई भी जनप्रतिनिधि उनकी सुध लेने वाला नहीं है, दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानों पर काम करने वाले अन्य कर्मचारियों की तनख्वाह भी बड़ी मुश्किल से दी जा रही है और उनके जीवन में घोर संकट उत्पन्न हो गया, यहां तक कि उनके बच्चों की स्कूली फीस भी भरना मुश्किल हो गया है।

See also  कोषाध्यक्ष पद पर बलविंदर सिंह बल्लू और पवन गाबा के बीच कड़ा मुकाबला

एक महिला दुकानदार ने बताया कि वो वेडिंग जोन में राजमां चावल बेचतीं है लेकिन रोजमर्रा दो किलो चावल भी मुस्लिम से बेच पाती है ऐसी स्थिति में उनका मानसिक तनाव बढ़ गया है और अपने परिवार के पालन पोषण का संकट उन बना हुआ है, वहीं बीड़ी सिगरेट तंबाकू की दुकान चलाने वाले मामू उर्फ गुप्ता ने बताया कि वो दिन भर में बमुश्किल 100 रुपए की दुकानदारी नहीं कर पाते हैं।

और इस स्थिति में परिवार को कैसे पाले, एक अन्य महिला ने दुकान न चलाने का दुखड़ा सुनाया, वहीं गोल गप्पे और टिक्की की दुकान चलाने वाले राजेंद्र रस्तोगी ने बताया कि उनकी दुकान पर बमुश्किल गिने चुने लोग आ पाते हैं और दुकान पर लाए गए माल की भी भरपाई पूरी नहीं हो पाती है।

दर असल इन दुकानदारों का कहना था कि गांधी पार्क रोड पर लगाने वाली ठेलियों को पूरी तरह से वहां से हटाया जाए, गौरतलब हो कि लंबे अरसे से यह दुकानदार नगर निगम रुद्रपुर से मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन नगर निगम रुद्रपुर ने खुद ही गांधी पार्क रोड पर ठेलियों को लगाने की अनुमति दी है।


ख़बर शेयर करे -