55 वर्षों से बसे रुद्रपुर TVS कॉलोनी के लोग उजाड़े जाने के खिलाफ भड़के, पूर्व विधायक ठुकराल के नेतृत्व में किया घेराव

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – पिछले 55 वर्षों से स्थापित टीवीएस कॉलोनी को उजाड़ने की साजिश से भयभीत दर्जनों लोगों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में विकास भवन पहुंचकर जिला सहायक निबंधक हरीश चन्द्र खण्डूरी और तराई विकास संघ के सचिव नवल शर्मा का घेराव कर आक्रोश व्यक्त किया।

इस दौरान ठुकराल ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के पास व जामा मस्जिद के सामने स्थाई रूप से निवास कर रहे नागरिकों को टीवीएस खाली करने के नोटिस देना घोर अन्याय है। उन्होंने कहा कि ऐसी अवस्था में निर्धन व्यक्ति अपने परिवार सहित कहां जाएं, यह गंभीर प्रश्न है।

ठुकराल ने खण्डूरी से मांग की कि टीवीएस की निष्प्रयोज्य भूमि पर प्रभावित लोगों को पीछे करके रहने योग्य जगह दी जाए और आगे की भूमि का टीवीएस सदुपयोग करे। बैठक में यह तय हुआ कि तराई विकास संघ की निष्प्रयोज्य भूमि का एआर निरीक्षण करेगा और प्रभावित लोगों के साथ न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

इस मौके पर प्रभुदयाल, सूरज, सुदामा, रज्जू प्रसाद, चन्द्रभान, देवचन्द, जनार्दन, दुर्गा देवी, रज्जोवती, पाना देवी, ललिता, सीमा, भगवती बिष्ट, झन्नो, शिव कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_संदिग्ध हालात में किसान की गोली लगने से मौत, पुलिस जांच में जुटी