तलवार को लहराते हुए दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार – अब मिला सही सबक

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस सख्ती से निपटा रही है।

तलवार लहराकर शहर में दहशत और भय का माहौल का पैदा करने वाले आरोपी को पुलिस ने तलवार सहित दबोच लिया है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक दीपावली पर्व के बीच एक व्यक्ति द्वारा मामूली कहासुनी के दौरान मोहल्ले में तलवार लहराकर कर दहशत फैला दी थी।

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाल मनोज रतूड़ी की अगुवाई में रम्पुरा पुलिस चौकी ने सुनील उर्फ शेट्टी पुत्र सेवा राम प्रीत विहार के रहने वाले को तलवार सहित गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी,ए एस आई नवीन जोशी, सिपाही अमित जोशी और महेंद्र कुमार शामिल हैं।


ख़बर शेयर करे -