नैनीताल-नैनीताल ज़िलें में करीब तीन माह से ज़िला पूर्ति अधिकारी का पद प्रभारी व्यवस्था से चल रहा है। उपायुक्त विपिन कुमार के पास नैनीताल समेत ऊधम सिंह नगर के ज़िला पूर्ति अधिकारी के कार्य का भी जिम्मा है। सितंबर में ज़िला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल के स्थानांतरण के बाद से ज़िलें के डीएसओ का पद रिक्त चल रहा है। कुमाऊं मंडल के छह ज़िलों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल व यूएस नगर में उप आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे विपिन कुमार ही नैनीताल समेत यूएस नगर में डीएसओ का कार्यभार देख रहे हैं। उनकी मंडल की जिम्मेदारी और प्रशासनिक व्यवस्था के चलते स्थानीय स्तर पर खासी दिक्कत हो रही है। इस कारण सस्ता गल्ला विक्रेताओं के बिल भी समय से पास नहीं हो पाते हैं। अन्य भुगतान समेत जन प्रतिनिधियों की आवक के दौरान सक्षम अधिकारी के न होने से दिक्कत होती है। अपर आयुक्त पीएस पांगती ने बताया कि विभागीय उपलब्धता के आधार पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। नियुक्ति शासन स्तर पर विचाराधीन है।