रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नगर निकाय चुनावों में एक बार फिर धन बल का इस्तेमाल किया जा रहा है, और वोट लेने के लिए एक राजनीतिक दल के पार्षद उम्मीदवार महिला के सुपुत्र ने करीब 51000 हजार रुपए लुटा कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया है।
विशेष सूत्रों की मानें तो एक बड़े राजनीतिक दल की महिला पार्षद उम्मीदवार ने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए वार्ड के कुछ मतदाताओं को रिझाने के करीब 51000 हजार रुपए खर्च कर डाले, लेकिन अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है यह रकम किस मामले पर खर्च की गई है।
सूत्रों की मानें तो उक्त उम्मीदवार ने शराब और चिकन मटन पार्टी के लिए यह रकम खर्च की है, एक स्थानीय शख्स ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि एक बड़े राजनीतिक दल के पार्षद उम्मीदवार ने वार्ड के युवाओं को रिझाने
और अपने पक्ष में मतदान करने के मकसद से नशेड़ियों को पार्टी देने के नाम करीब 51000 रुपए खर्च कर दिए,अब सवाल यह है कि अगर यह कमाईं मेहनत की गाढ़ी कमाई है तो इस तरह लुटने के पीछे उसका क्या मतलब है।
और अगर यह अंदरुनी कमाईं है तो उस उम्मीदवार पर इसका कोई असर नहीं होगा, लेकिन उत्तराखंड निर्वाचन आयोग को ऐसे मामलों में पैनी नजर रखनी होगी क्योंकि यह एक कथित मामला है, और ऐसे लोगों पर निगरानी रखने के किसी ए आर ओं को मुस्तैद करना चाहिए।