मुख्यमंत्री के प्राथमिकताओं में शामिल कार्यक्रम सरकार जनता के द्वार अंतर्गत ग्रामीण जनता की समस्याओं का निराकरण ग्राम स्तर पर ही करें अधिकारी – डीएम उदयराज सिंह

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

रुद्रपुर – मुख्यमंत्री के प्राथमिकताओं में सम्मिलित कार्यक्रम सरकार जनता के द्वार अन्तर्गत ग्रामीण जनता की समस्याओं का निराकरण ग्राम स्तर पर ही करने हेतु जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि 48 जनपदीय अधिकारी रोस्टर के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण/रात्रि विश्राम सुनिश्चित करेगें। उन्होने निर्देश दिये कि अधिकारी रोस्टर के अनुसार विकासपरक कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने, जन सुनवाई एवं समस्या निस्तारण करने के साथ ही निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेगें।

 

निर्धारित रोस्टर के अनुसार माह जुलाई व अगस्त में जिलाधिकारी द्वारा माह जुलाई में तहसील जसपुर के ग्राम सीपका व अगस्त में काशीपुर के ग्राम कचनालगाजी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत भ्रमण/रात्रि विश्राम किया जायेगा। इसी तरह मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माह जुलाई मेें तहसील जसपुर के ग्राम मिलक सीपका, अगस्त में काशीपुर के ग्राम कचनाल गुसाई में, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा जुलाई में जसपुर के ग्राम मनोरथपुर प्रथम व अगस्त में काशीपुर के कटैया में, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा जुलाई मे जसपुर के मनोरथपुर द्वितीय व अगस्त में काशीपुर के कनकपुर में,

 

बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी द्वारा जुलाई में जसपुर के मनोरथपुर तृतीय व अगस्त में काशीपुर के करनपुर में, जिला विकास अधिकारी द्वारा जुलाई में जसपुर के दादूवाला व काशीपुर के कुआ खेड़ा में, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा जुलाई में जसपुर के तालवपुर व अगस्त में काशीपुर के गढ़ी गंज में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत भ्रमण/रात्रि विश्राम किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा इसी तरह अन्य अधिकारी निर्धारित रोस्टर के अनुसार माह जुलाई व अगस्त में भ्रमण/रात्रि विश्राम कर जांच रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेंगे उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी ग्राम भ्रमण कार्यक्रम की सूचना पूर्व में ही तहसील ब्लाक तथा ग्राम स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों के माध्यम से ग्राम पंचायत में देना सुनिश्चित करेंगे।


ख़बर शेयर करे -