लगातार तपती धूप में धरना दे रहे पीड़ित परिवार
प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद हटाया था अतिक्रमण दर्जनों परिवारों को बेघर कर दिया था
एम सलीम खान ब्यूरो ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड
रुद्रपुर – भगवानपुर में उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद उजड़े गए परिवारों का धरना छठे दिन भी जारी रहा है, पिछले छह दिनों से लगातार धरना दे रहे इन पीड़ित परिवारों की सुध लेने शासन और प्रशासन का कोई भी अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहा है, जमीन के बदले जमीन और मुआवजा देने की मांग को लेकर पीड़ित परिवारों धरना दे रहे हैं।
उच्च न्यायालय उत्तराखंड के आदेश के बाद यहां से दर्जनों परिवारों का सर छुपाने का आसरा छीन लिया गया था, अतिक्रमण हटाने के दौरान शहर विधायक शिव अरोरा और विभागीय अधिकारियों सहित पुलिस से तीखी नोंकझोंक भी हुई थी, लेकिन अब कोई भी जिम्मेदार जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इन पीड़ित लोगों की सुधा लेने को सामने नहीं आया है,यह बता दें कि जनपद के जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की बात कही थी।
पीड़ित राम दास ने बताया कि हमे पीएम आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक जिला प्रशासन ने इस मामले कोई कार्रवाई नहीं की है,हम खुलें आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, सवाल यह है कि जिला प्रशासन और सरकार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए इन लोगों को बेघर कर दिया लेकिन इनके पुनः विस्थापन की कोई व्यवस्था नहीं की है जिससे मासूम बच्चों और महिलाओं को तपती धूप में सड़कों पर अपना गुजर बसर करना पड़ रहा है।