सवाल आखिर कौन है जावेद,जो मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता पर मांग रहा कमीशन, क्या किसी सफेद पोश नेता का संरक्षण हासिल

ख़बर शेयर करे -

पुलिस महकमे ने दर्ज किया मुकदमा अब सामने आएगा कथित कमीशन खोर जावेद का चेहरा

उधेड़ेगी रहस्य की परतें पूर्व विधायक और मौजूदा विधायक के बीच शुरू हुई तकरार

रुद्रपुर – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आम जनता को राहत पहुंचाने में गंभीरता से हर पहलू पर सूबे की अम जनता को मदद पहुंचाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं, सीएम रिलीफ फंड से सूबे में बीमारी से पीड़ित लोगों को तथा बहन बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंभीरता से आम जनता को राहत देने में सतर्कता दिखाते हुए उन्हें हर चंद मदद पहुंचा रहे।

लेकिन और कथित तौर पर कुछ दलाल इस राहत मे डाका डालने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है,इस कमीशन खोरी के संगीन मामले को शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार ने जग जाहिर करते हुए कमीशन खोरी के इस कथित खेल को उजागर किया। तो जिला प्रशासन सहित शहर विधायक शिव अरोरा और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल हरकत में आ गए वहीं सीएम राहत कोष से आर्थिक सहायता का एक चेक जो महज 5000 रुपए का था।

वह विवादों में घिर गया और जिस व्यक्ति के नाम से यह चेक था उसने जो खुलासा किया वह चौंकने वाला था,5000 के आर्थिक सहायता के इस चेक को देने के एवज में 3000 रुपए की रिश्वत मांगी गई पीड़ित ने एक काल रिकॉर्डिंग का आडियो जब वायरल किया तो उसकी गूंज रुद्रपुर से राजधानी देहरादून तक जा पहुंची जिसके बाद पुलिस महकमा भी हरकत आ गया और बीती देर शाम इस मामले में कथित कमीशन खोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस ने आडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि कमीशन मांगने वाले कथित जावेद का चेहरा अब सामने आ जाएगा, जिसके बाद इस मामले में ओर भी बड़े चौंकने वालें राज सामने आ सकते हैं मसलन सीएम राहत कोष की राशि पर डाका डालने वाला जावेद कौन है, क्या वह किसी राजनीतिक दल का कथित सदस्य हैं, जावेद को किस सफेद पोश नेता का संरक्षण हासिल है, इससे पहले भी जावेद ने राहत चेको पर दलाली की है।

सीधे तौर पर कहें तो राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को छवि को दागदार करने वाले जावेद को जरा भी कानून का खौफ नहीं है और उसने इतना बड़ा दुस्साहस किस सफेद पोश नेता के इशारे पर किया,यह यह कहना ग़लत नहीं होगा कि जावेद ने सीधे तौर पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चुनौती दी है, यहां बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने के युद्ध स्तर पर अहम भूमिका निभाई है।

लेकिन कुछ तथा कथित लोग लगातार उनके इस सपने के लिए चुनौती बन कर सामने आ रहे हैं, ऐसे में सवाल यह है कि आखिर सीएम धामी के इतने बड़े कदम को लगातार किस सफेद पोश नेता के इशारे पर चुनौती दी जा रही है,यह जांच का विषय है वहीं अगर इस मामले में गंभीरता से जांच की जाए तो इस षड्यंत्र के रचयिता का नाम भी सामने आ जाएगा।


ख़बर शेयर करे -