
- रुद्रपुर : शादी का झांसा देकर शोषण, न्यायालय के आदेश पर पुलिस कार्रवाई करेगी
रुद्रपुर – एक महिला ने रुद्रपुर न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। महिला का आरोप है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर पिछले 9 महीनों तक उसका शारीरिक शोषण किया। महिला की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी, जिसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली रुद्रपुर को आदेशित किया है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
पीड़िता का कहना है कि उसके पति की मृत्यु एक हादसे में हो चुकी है और वह अपने दो बच्चों—8 वर्षीय मिनाज और 4 वर्षीय अरमान—के साथ अकेले रह रही है। नौकरी करते हुए वह अपने बच्चों का भरण-पोषण करती है।
करीब नौ महीने पहले उसकी मुलाकात शरीफ पुत्र नबी जान, निवासी निपानिया, थाना सहजाद नगर (रामपुर) से हुई। शरीफ ने महिला को बेहतर नौकरी का लालच देकर उसके साथ नजदीकियां बढ़ाईं और फिर शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि बाद में जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया, तो शरीफ और उसके भाई—यासीन, यमीन और अजीम—ने उसके साथ अभद्रता और मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।
महिला ने बताया कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर उसने न्यायालय की शरण ली। अब न्यायालय के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

