लालकुआं_नगर पंचायत का विशेष सफाई अभियान शुरू,मानसून से पहले नाले नालियों की सफाई पर ज़ोर”जलभराव से मिलेगी निजात

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं -(ज़फर अंसारी) लालकुआं नगर पंचायत में बरसात से पहले नाले नालियों की साफ सफाई का काम तेजी से चल रहा है। इससे बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या के काफी हद तक निजात मिल सकेगी।

नगर पंचायत की ओर से दो पालियों में शहर के सभी नालें नालियों की साफ सफाई कराई जा रही है। इसके लिए नगर पंचायत ने छः अतिरिक्त पर्यावरण मित्रों की तैनाती की है।

इसके अलावा नगर में अलग अलग टीम लगाकर छोटी -बड़ी नालियों का भी सफाई का कार्य चल रहा है अब तक नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बाजार के तीन बडे नालों की सफाई कराई जा चुकी है।

बताते चलें कि बारिश के दौरान नालों की सफाई न होने से शहर की नाले नालियां उफना जाते हैं जिससे नालों का गंदा पानी लोगों की दूकान और घरों के साथ सड़कों पर भर जाता है लोगों को गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ता है। जिसको देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने मानसून की दस्तक से पहले ही नगर एवं इसके आसपास के नालों की सफाई शुरू करा दी है।शहर के सभी नालों की सफाई के लिए छः अतिरिक्त पर्यावरण मित्रों की तैनाती की हैं। जिनके द्वारा दो पालियों में काम किया जा रहा है। इसके अलावा शहर के आसपास बहने वाले नालों की सफाई के लिए जेसीबी लगाई जा रही है। जिनसे नालों से गाद और कचरा पूरी तरह हटाया जाएगा।

इधर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि नगर के बड़े व छोटे नालों की सफाई अभियान चलाया जा रहा है बरसात से पहले नाले साफ होने से काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक तीन नालों की सफाई पूरी कर ली गई है।

See also  सीएम के सपने को डीएम ने लगाए पंख, एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिया 525 एकड़ भूमि पर भौतिक कब्जा

उन्होंने कहा कि बरसात में नालों में जलभराव का मुख्य कारण बनते हैं। इससे लोगों को परेशान होती है और बीमारियों का खतरा बना रहता है उन्होंने नगरवासियों से नालों में कचरा न फेंकने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी है नागरिकों के सहयोग से अभियान और प्रभावी होगा साथ ही नालों की सफाई से क्षेत्र में जलभराव की समस्या दूर होगी और स्वच्छता का स्तर बेहतर होगा।

 

 


ख़बर शेयर करे -