सौतेली मां ने बेहद शातिराना अंदाज से मासूम को लगाया ठीकाने,तीसरी आंख ने खोला मासूम की हत्या का राज़

ख़बर शेयर करे -

मां बेटी के रिश्ते को तार तार करने वाली जालिम मां अब सलाखों के पीछे पहुंची

एम सलीम खान ब्यूरो

ऊधम सिंह नगर – जनपद के काशीपुर क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर खासों आम को झकझोर कर रख दिया है, जिसके भी कानो में यह खबर पहुंची उसने ही एक हत्यारन सौतेली मां को कौसा और फिर कभी ऐसी जालिम मां को औलाद के सुख से वंचित रखने की दुआ की,वैहाशी पाने से मारपीट करने और गला घोटकर मासूम बच्ची का शव घर के बाहर एक खाली पड़े मकान में जमीन में दफन करने वाली सौतेली मां लक्ष्मी देवी को जनपद पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से इस ज़ालिम और वैहाशी हत्यारोपी मां को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

ऊधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र के देवीपुरा के रहने वाले मोनू पुत्र भूकन सिंह की अबोध आठ वर्षीय बच्ची सोनी को मौत की नींद सुला दिया गया, थाना आईटीआई पुलिस कंपाउंड में पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर अनुषा बडौला ने इस जघन्य हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए बताया कि मोनू ने बीती 18 अप्रैल को इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी सोनी 17 अप्रैल की दोपहर करीब डेढ बजे दुकान से घर का सामान लेने गई थी, जिसके बाद सोनी वापस नहीं लौटीं, पुलिस ने सोनी की गुमशुदगी दर्ज कर इस मामले की जांच ए एस आई पुष्कर चन्द्र भट्ट को दी गई थी।

पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान नजदीक रहने वाले लोगों से जानकारी जुटाई और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाली,17 अप्रैल को सोनी की सौतेली मां लक्ष्मी देवी उसे अपने साथ घर के ठीक सामने एक निर्माणाधीन मकान में ले जाती दिखाई दी, जिसके बाद पुलिस को कुछ संदेह हुआ और पुलिस ने 18 अप्रैल की देर शाम उस मकान के एक कमरे में बने गहरे गड्ढे से मिट्टी को हटवाया तो उस गड्ढे में एक बोरी में हाथ पैर बांधकर बंद कर दफ़नाया गया एक शव बरामद किया।

जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी सौतेली मां लक्ष्मी को गिरफतार कर कर लिया, और गुमशुदगी का मामला हत्या के मामले में तब्दील करते हुए धारा 302-201 आईपीसी में दर्ज किया, इसके अलावा ही हत्या करने वालीं सौतेली मां को सक्षम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे हल्द्वानी उप कारागृह में भेज दिया।

सीओ ने बताई हत्या की साज़िश की कहानी

पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर अनुषा बडौला के मुताबिक आरोपी मां ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका पति मोनू और सास संतोष सोनी को बेहद प्यार करते थे, जिसकी वजह से घर में अधिकांश लडाई झगड़ा होता था, लक्ष्मी इसी वजह लेकर सोनी से ईष्र्या करती थी, उन्होंने बताया कि लक्ष्मी ने मौके का फायदा उठाकर अपने घर के सामने खाली पड़े मकान में सोनी की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को जमीन में दफन कर दिया, जिसके बाद शातिराना तरीके से पति मोनू उसके गुम होने की बात फोन पर बता दी।

तीसरी आंख ने खोला हत्या का राज

थाना पुलिस के प्रभारी प्रवीण कोश्यारी के मुताबिक लक्ष्मी ने अपने पति को इस बात की जानकारी दी कि सोनी कही खो गई है, मोनू की तहरीर पर पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज को खंगाला तो हत्याकांड का खुलासा हो गया, उन्होंने कहा कि अगर सीसीटीवी कैमरे नहीं होते तो इस मामले का पर्दाफाश करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती।


ख़बर शेयर करे -