
रुद्रपुर – राजनीतिक में जहां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते है तो वहीं जमीनी स्तर पर किए गए विकास कार्यों को लेकर रंजिशें निकालीं जाती है, ऐसा ही कुछ देखने को मिला है रुद्रपुर के वार्ड नंबर 13 में जहां कांग्रेस के पार्षद अशफाक ने खेड़ा के कब्रिस्तान रोड़ का निर्माण कार्य कराया था जिसके पूर्ण होने के बाद कब्रिस्तान के मुख्य गेट पर पार्षद और मेयर रामपाल सिंह के नाम से एक शिलापट्ट लगाईं गई थी, लेकिन पार्षद के इस निर्माण कार्य को छुपाने के मकसद से उक्त शिलापट्ट को कुछ अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया जिसके बाद पार्षद ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि कुछ लोग उसके विकास कार्यों को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं,
उन्होंने कहा कि निगम चुनाव नजदीक आते ही कुछ लोग अपनी नाकामियों को छुपाने के मकसद से मेरे द्वारा किए गए विकास कार्यों को छुपाने का षड्यंत्र कर रहे हैं लेकिन वार्ड की जनता सब जानती है कि कौन विकास कार्यों को लेकर गंभीर है और कौन नाकाम साबित हो रहा है दरअसल वार्ड नंबर 13 खेड़ा में इस बार के निगम चुनावों में दावेदारों की लंबी चौड़ी क़तार है कांग्रेस के बहुत से लोग पार्षद का टिकट लेने की जुगत भिड़ा रहे हैं यही कारण है कि पूर्व पार्षद के विकास कार्यों को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है।

