
नैनीताल – चीना पीक के घने जंगलों में रास्ता भटककर गुम हुए एक छात्र को नैनीताल पुलिस ने SDRF, फायर टीम और स्थानीय युवाओं की मदद से रातभर चले रेस्क्यू अभियान के बाद सकुशल खोज निकाला। जंगल में घायल अवस्था में मिले छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया। परिजनों ने पुलिस और सभी टीमों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है।
दिनांक 18 नवंबर 2025 को कोतवाली मल्लीताल में 112 के माध्यम से कॉलर जे.एस. कार्की ने सूचना दी कि वह अपने दोस्तों के साथ चीना पीक घूमने आया था, इसी दौरान वह उनसे बिछड़ गया और भटककर जंगल में गुम हो गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल ने तुरंत पुलिस टीम को खोज अभियान पर भेजा।
अंधेरा बढ़ने और क्षेत्र दुर्गम होने के कारण खोज में कठिनाई आने लगी, जिसके बाद अतिरिक्त सहायता के लिए SDRF और फायर सर्विस टीम को भी बुलाया गया। वहीं पॉलिटेक्निक के छात्रों ने पूरी रात पुलिस व वन विभाग के साथ मिलकर चीना पीक, कैमल बैक और गैरिखेत इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. लगातार पूरी रात रेस्क्यू की मॉनिटरिंग करते रहे और टीम को हर स्तर पर मार्गदर्शन देते रहे।
लगातार सघन कॉम्बिंग के बाद आज सुबह छात्र को चीना पीक से वन देवी मंदिर जाने वाले रास्ते के पास घायल अवस्था में पाया गया। जंगल में दिशा खोजते समय वह गिरकर चोटिल हो गया था। पुलिस टीम ने उसे त्वरित उपचार हेतु बी.डी. पांडे अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
एसएसपी नैनीताल ने इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सभी अधिकारियों व जवानों को बधाई देते हुए उनके त्वरित, मानवीय और प्रशंसनीय कार्य की सराहना की।


