
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऑल इंडिया गोरखा एक्स-सर्विसमेन्स वेलफेयर एसोसिएशन (AEGVA) की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। स्व. हरबंस कपूर मेमोरियल सभागार, गढ़ी कैंट में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बैरिस्टर अरि बहादुर गुरूंग की प्रतिमा का अनावरण किया और एसोसिएशन की स्मारिका का भी विमोचन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बैरिस्टर अरि बहादुर गुरूंग न केवल एक सम्मानित सांसद थे, बल्कि उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक संगठन का उत्सव नहीं, बल्कि गोरखा सैनिकों के वीरता, शौर्य, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की गौरवशाली परंपरा का उत्सव है।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया का कोई भी युद्ध गोरखा सैनिकों के पराक्रम के बिना पूरा नहीं माना जाता। उन्होंने कहा कि गोरखा समुदाय के योगदान को सम्मान देने के लिए भारत सरकार द्वारा एसोसिएशन को ऑल इंडिया स्टेटस प्रदान किया जाना गर्व की बात है।
उन्होंने बताया कि पिछले 75 वर्षों में एसोसिएशन ने पारदर्शिता और समर्पण के साथ अपनी भूमिका निभाई है। देशभर में बसे लाखों गोरखा भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां और उनके परिवार इस संगठन के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही AEGVA द्वारा पूरे भारत में निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, जिनमें विभिन्न समुदायों के युवाओं को जोड़ा जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गोरखा सैनिकों का इतिहास पराक्रम की कहानियों से भरा है। “जिस मैदान में गोरखा टिक जाए, वहाँ दुश्मन कभी नहीं टिक पाता” — ये वाक्य उनकी वीरता का प्रमाण है। खुंखरी उनके लिए केवल एक हथियार नहीं, बल्कि मातृभूमि की रक्षा का संकल्प है।
उन्होंने अमर वीर मेजर दुर्गा मल्ल, परमवीर चक्र विजेता धन सिंह थापा, और अशोक चक्र विजेता नर बहादुर थापा सहित अनेकों वीरों के बलिदान को नमन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गोरखा समाज न केवल सीमाओं की सुरक्षा में, बल्कि उत्तराखंड के विकास में भी अहम भूमिका निभा रहा है। उनकी निष्ठा और अनुशासन हर क्षेत्र में स्पष्ट दिखाई देता है।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी गोरखा रेजिमेंट के अदम्य साहस पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और राज्य के विकास में गोरखा समाज का योगदान अविस्मरणीय है।
कार्यक्रम में विधायक सविता कपूर, सचिव केंद्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड ब्रिगेडियर डीएस बसेड़ा, एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल आरएस क्षेत्री, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पद्म सिंह थापा, ले.ज (रि.) एके सिंह, ले.ज (रि.) रामसिंह प्रधान, मेज (रि.) सम्मी सब्बरवाल, मेजर (रि.) बीएस थापा सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गोरखा समुदाय के सम्मान में आयोजित यह कार्यक्रम वीरता, समर्पण और देशभक्ति की मिसाल प्रस्तुत करता रहा।


