महिला की हत्या कर लाश को कट्टे में फेंकने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार,पुलिस को नहीं कर पाया गुमराह

ख़बर शेयर करे -

खटीमा/रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) ऊधम सिंह नगर जनपद के खटीमा थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर उसकी लाश को रेलवे किनारे कट्टे में फेंकने वाले शातिर आरोपी उदयवीर शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

1 नवंबर की देर रात खटीमा पुलिस ने सब्ज़ी मंडी इलाके के पीछे रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में रखे एक पीले रंग के कट्टे से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था। तफ्तीश के बाद मृतका की पहचान सुनीता (उम्र 24 वर्ष), पत्नी आनंद, निवासी पकड़िया थाना झनकैया, जनपद ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई।

मृतका के पिता की तहरीर पर कोतवाली खटीमा में मुकदमा संख्या 313/25 धारा 103(1) और 238 बीबीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास पूछताछ की और करीब 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

मुखबिर की सटीक सूचना और सीसीटीवी फुटेज में मृतका को एक व्यक्ति के साथ बाइक पर जाते हुए देखने के बाद पुलिस ने घटनाक्रम को जोड़ा। जानकारी मिली कि 30 अक्टूबर 2025 को ठेकेदार उदयवीर शर्मा मृतका को बाइक पर अपने साथ ले गया था और अगले ही दिन उसने अपना किराए का मकान खाली कर दिया था।

साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 9 नवंबर को आरोपी उदयवीर शर्मा पुत्र खीमचंद शर्मा, निवासी ग्राम ढाकर, थाना खुर्जा, जनपद बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया।

See also  “स्वस्थ नारी सशक्त भारत पखवाड़ा: 170 शिविरों में 8400 लाभार्थी लाभान्वित, हज़ारों की हुई स्वास्थ्य जांच”

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम वह मृतका को रास्ते में मिला, जिसके बाद वह उसे अपने किराए के मकान (होटल बेस्ट व्यू के पास) ले गया। वहां शराब की दुर्गंध आने पर मृतका ने संबंध बनाने से इनकार कर दिया और पैसे मांगने व झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इससे गुस्से में आकर उदयवीर शर्मा ने उसका मुंह और गला घोंटकर हत्या कर दी।

इसके बाद अपनी प्रतिष्ठा और बेटी की 22 नवंबर को होने वाली शादी पर दाग न लगे, इस डर से आरोपी ने अपनी महिला मित्र और एक परिचित की मदद से शव को पीले रंग के कट्टे में भरकर 31 अक्टूबर की दोपहर रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में छुपा दिया।


ख़बर शेयर करे -