रुद्रपुर – होमगार्ड के तांडव से दहशतगर्द पीड़िता ने एस एस पी मणिकांत मिश्रा और कमांडेंट को सौंपा शिकायती पत्र

ख़बर शेयर करे -

थाना केलाखेड़ा पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने के बाद भी कारवाई न करने का आरोप लगाया

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) बीते रोज एक अनोखा मामला सामने आया है,जिसे लेकर पीड़िता ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा और जिला होमगार्ड कमांडेंट को एक शिकायती पत्र देकर आरोपी होमगार्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक केलाखेड़ा की रहने वाली सायदा पत्नी असलम ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा और कमांडेंट होमगार्ड को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि दिनांक 21-10-2025 को सुबह करीब सात बजे उसके में ही नाती सामिक अली जिसकी उम्र 9 साल है को पीलिया की दवाई पिलाकर अपने घर की ओर आ रही थी।

इसी दौरान सामने से चन्द्पाल पुत्र गिरधारी लाल जो ग्राम टांडा आज़म थाना केलाखेड़ा ने उनके साथ मारपीट और गली गालौज करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए जिसकी शिकायत उन्होंने थाना केलाखेड़ा में की लेकिन थाना पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की जिसके बाद पीड़िता ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से मुलाकात करने का प्रयास किया लेकिन एस एस पी मणिकांत मिश्रा किसी कार्य से अपने कार्यलय में नहीं थे।

और पुनः थाना केलाखेड़ा पहुंची तो थाना पुलिस ने पीड़िता को विपक्षी को थाने में बुलाकर समझने की बात कही आरोप है कि उक्त व्यक्ति बतौर होमगार्ड नियुक्त है और उसकी थाने में साठ गांठ है जिसके कारण पुलिस आरोपी होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है और उनके परिजनों के खिलाफ झूठी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवा दी जबकि घटना के समय उनके परिजनों और उनके साथ मारपीट करने का वीडियो भी मौजूद है।

See also  कांग्रेस में लगातार आउट हो रहे बल्लेबाजों के लिए कौन है जिम्मेदार

इस वीडियो में होमगार्ड चन्द्पाल उनके और उनके परिजनों के साथ मारपीट करते हुए और गली गालौज करते साफ दिखाई पड़ रहा है आरोप है कि उक्त होमगार्ड ने पीड़िता के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उसके साथ मारपीट की पीड़िता उस वक्त घर में अकेली थी और यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जिसकी मदद से थाना केलाखेड़ा पुलिस ने आरोपी होमगार्ड चन्द्पाल के मुकदमा संख्या 120/25 धारा 115(2),324(4),351(2),352 बीएन एस दिनांक 20/8/25 को दर्ज किया था आरोप है कि चन्द्पाल होमगार्ड होने के बावजूद कभी भी नकली पुलिस बनकर पीड़िता के घर वालों को परेशान करने आ जाता है और उनके घर वालों को डराने-धमकाने लगाता है।

और आरोपी होमगार्ड चन्द्पाल अपने पद और वर्दी का अनैतिक इस्तेमाल करते हुए भय फैलाने का काम कर रहा है पीड़िता ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से आरोपी होमगार्ड चन्द्पाल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है, इसके अलावा जिले के होमगार्ड कमांडेंट को आरोपी होमगार्ड चन्द्पाल के विरुद्ध शिकायत पत्र सौंपा गया इस मामले में दोनों आला अफसरों ने आरोपी होमगार्ड चन्द्पाल के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं।


ख़बर शेयर करे -