
हल्द्वानी – उत्तराखंड की बेटी सना उर्फ नेहा की हत्या के मामले में मंगलवार 1 जुलाई 2025 को एक शोक सभा आयोजित की गई जिला उपाध्यक्ष फारुख अंसारी अल्पसंख्यक मोर्चे सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर शोक सभा में हिस्सा लिया।
इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित एक ज्ञापन भी भेजा गया इस ज्ञापन में सना कुरैशी हत्याकांड में शामिल हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की गई ज्ञापन में कहा गया कि हत्याकांड में शामिल सभी अपराधीयों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और पुलिस हत्याकांड की जांच पड़ताल में देरी बरत रही है वहीं उन्होंने कहा कि आरोपियों को बचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।
जबकि मृतका के पिता ने 7 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा संख्या 0147 थाना काठ जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में दर्ज कराया है ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बातचीत कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास करें।
शोक सभा में एसएसपी मुरादाबाद से भी अनुरोध किया गया कि हथियारों को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए जांच अधिकारी को आदेश दें। ताकि सना कुरैशी को न्याय मिल सके।


