
रुद्रपुर -(एम सलीम खान ब्यूरो) कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रीत विहार में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को जान से मारने का प्रयास किया, पीड़ित पति ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रीत विहार के रहने वाले उस्मान का आरोप है कि उसकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी फैजान के साथ मिलकर उसे जान से मारने का प्रयास किया और उस लोहे की गर्म राड से हमला कर दिया, उस्मान ने जब बचाव किया तो उसके हाथ भी जल गये।
वहीं पीड़ित पति का आरोप है उसकी पत्नी सोनम घर में रखे सोने चांदी के आभूषण और ढाई लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गई है, उस्मान के मुताबिक सोनम ने इस पहले भी उसके खाते से 40 हजार रुपए नगद निकाल कर फैजान को दिए हैं, फिलहाल इस मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है, हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

