सर्वोदय इंटर कॉलेज जैती में क्रिकेट टूर्नामेंट में कार्यक्रम में विजेता टीम को किया सम्मानित, क्षेत्र जनप्रतिनिधि ने किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर करे -

जागेश्वर – (गोविन्द रावत) अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा के विकास खण्ड लमगड़ा तल्ला सालम जैती सर्वोदय राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में श्री राम सिंह धौनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पुष्कर सिंह रजवार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख लमगड़ा विक्रम सिंह बगड़वाल , विशिष्ठ अतिथि जागेश्वर विधायक प्रतिनिधि के राजेंद्र चन्द्र जोशी , पूर्व प्रधान सुनाड़ी रहे ।भाजपा अनूसूचित मोर्चा जिला मंत्री प्रकाश चन्द्र आर्या‌ ने कहा युवाओ मे बढ़ रहे नशा की प्रवृती को खत्म करने खेल प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओ सही र्मागदर्शन की ओर युवाओं का घ्यान आकर्षित किया जा सकता है। इसी उद्देश्य को पुरा करने के लिए युवाओ को खेल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। क्रिकेट टूर्नामेंट में करीब 36टीमों ने प्रतिभाग किया । सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया । जिसमे फाइनल मुकाबला शिल्पड और बागी के बीच खेला गया। बागी टीम ने ट्रॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 15 ओबर में 136 रन बनाये । जिसमे शिल्पड ने 14 ओबर 5 गेदो में 137 रन बना कर मैच जीत लिया । विजेता टीम शिल्पड व उप विजेता टीम बागी रही। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख लमगड़ा विक्रम सिंह बगड़वाल ने दोनों टीमों व आयोजक सहित किर्केट दर्शकों का आभार जताया। युवाओ का मनोबल बढ़ाया और हमेशा साथ देने का वादा किया और युवाओ को खेल के साथ – साथ अच्छे रास्ते में चलने की प्रेरणा दी । विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र चन्द्र जोशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल एक शरीर के लिये अत्यधिक ज़रूरी है । जिससे हमारा स्वास्थ ठीक रहता है । और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । जैसे विचारों की प्रेरणा देते हुए । विजेता व उप विजेता टीम को बधाई दी और युवाओ ने जागेश्वर विधायक प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। विजेता टीम शिल्पड ने जीत की ख़ुशी में पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया ।इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख लमगड़ा विक्रम सिंह बगड़वाल , विशिष्ठ अतिथि जागेश्वर विधायक प्रतिनिधि के राजेंद्र चन्द्र जोशी ,भाजपा अनूसूचित मोर्चा जिला मंत्री प्रकाश चन्द्र आर्या ,

लमगड़ा थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, श्याम नारायण पांडे ,गंगा दत्त भट्ट , पान सिंह नेगी , प्रकाश आर्य , लक्ष्मण पटवाल , हर सिंह नेगी, मनोज सिंह बिष्ट सहित क्षेत्र जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -