उत्तराखंड के इस गांव में शराब पीने पर है पाबंदी, लगा दिया जाता है 5000 रुपए का जुर्माना,पढ़ें यह चौंकने वाली खबर

ख़बर शेयर करे -

 “चमोली.उत्तराखंड के पहाड़ हों या मैदान, शराब पीने-पिलाने का दौर हर जगह चल रहा है, यूथ इसे जहां अपना स्टेटस सिंबल और टेंशन दूर करने का जरिया समझ रहे हैं, तो वहीं महिलाएं इसे पारिवारिक कलह की वजह, और यही कारण है कि महिलाओं ने हमेशा से शराब का विरोध किया है. इस बार एक गांव की महिलाओं ने कार्यक्रमों में शराब पीने-पिलाने पर न सिर्फ जुर्माना लगाने की बात कही है, बल्कि गांव से ही निष्कासित करने की चेतावनी तक दे दी है।

हम बात कर रहे हैं चमोली जिले के पीपलकोटी के बंड क्षेत्र के जैसाल गांव की. इस गांव में शराब पीने- पिलाने पर रोक लगा दी गई है और ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर 5000 रुपये का जुर्माना भरने के साथ ही उस व्यक्ति को गांव में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा. यह फरमान जैसाल गांव की महिला मंगल दल ने सुनाया है. पीपलकोटी से करीब 7 किमी की दूरी पर जैसाल गांव है, जहां मौजूदा समय में 80 परिवार रहते हैं. महिलाओं ने बैठक करते हुए कहा कि मौजूदा समय में पहाड़ों में शराब का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बच्चे के जन्म से लेकर किसी के मरने तक भी बिना शराब के कोई काम नहीं हो रहा है, जिसे देखते हुए उन्होंने यह फरमान जारी किया है।


ख़बर शेयर करे -