लालकुआं – नगर पंचायत लालकुआं सीट इस बार ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है। यहां से भाजपा और कांग्रेस में आमने सामने का सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है।
इस सीट पर नामांकन वापसी के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। जिनमें भाजपा के प्रेमनाथ पंडित, कांग्रेस की डाॅक्टर अस्मिता, निर्दलीय माजीद अली और सुरेंद्र सिंह लोटनी मैदान में हैं।
लालकुआं सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। कांग्रेस इस सीट पर तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में है, तो भाजपा भी इस सीट को जीतने का दम भर रही है। कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा की बहु डाॅक्टर अस्मिता को टिकट दिया है। वहीं भाजपा ने अपने पुराने कार्यकर्ता प्रेमनाथ पंडित पर दांव खेला है।
कांग्रेस जहां इस सीट को जीतकर हैट-ट्रिक बनाना चाहती है, वहीं भाजपा इस सीट को कांग्रेस से छिनने के लिए पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में डटी है और अपनी जीत को सुनिश्चित मान रही हैै।
इधर टिकट ना मिलने से नाराज भाजपा से बगावत कर सुरेंद्र सिंह लोटनी तथा कांग्रेस के बागी माजीद अली निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं और लगातार अपने-अपने प्रचार एवं जनसंपर्क में लगे हुए हैं।
वहीं नगर पंचायत के सात वार्डों से चुनाव लड़ रहे सदस्य पद के उम्मीदवार अपने-अपने प्रचार में लगे हुए हैं।