त्रिपक्षीय वार्ता में नहीं बात अब 21 तारीख को होगी डोल्फिन श्रमिकों की अगली वार्ता

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) करीब एक महीने से आमरण अनशन पर बैठे डोल्फिन श्रमिको की बातचीत फिर एक बार विफल हो गई,दर असल आज देर शाम को अपर जिलाधिकारी नजूल/प्रशासन पंकज उपाध्याय और श्रम विभाग के उप श्रमायुक्त केके गुप्ता सहित सहायक श्रम आयुक्त और डोल्फिन कंपनी प्रबंधन और श्रमिकों के बीच वार्ता का सिलसिला शुरू हुआ, इस दौरान जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों के बीच देर शाम तक वार्ता हेतु जिला मुख्यालय रुद्रपुर में अभिमंत्रित किया था, लंबे समय तक दोनों पक्षों में समझौते की बातचीत चलती रही।

लेकिन अंतिम समय में दोनों पक्षों के बीच बातचीत असफल रही वहीं श्रमिकों ने अपने कुछ प्रस्ताव कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासन के समक्ष रखे जिन पर मौके पर सहमति नहीं बन पाई,इन प्रस्तावों पर कंपनी प्रबंधन ने ओर विचार विमर्श की पेशकश की जिसके बाद अब इस वार्ता को 21 नवंबर तक टाल दिया गया और 21 नवंबर को फिर से बातचीत की जाएगी, उम्मीद है कि 21 नवंबर को जिला प्रशासन की माध्यस्ता से वार्ता सफल हो सकतीं हैं।

वार्ता डोल्फिन कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी नजूल/प्रशासन पंकज उपाध्याय,उप श्रमायुक्त केके गुप्ता, सहायक श्रम आयुक्त, सहित डोल्फिन कंपनी के मजदूर सोनू सिंह, सुनीता देवी, महामंत्री वीरु सिंह, विक्की सहित अन्य श्रमिक मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -