पहाड़ो मे सुबह शाम हो रही कड़ाके की ठंड,दोपहर मे खिल रही धूप,जाने अगले चार दिन का मौसम……..

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड-बात करे मौसम की तो उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। उत्तराखण्ड मे मौसम के अनुसार सुबह और शाम की ठंड हो रही है तो दोपहर में धूप निकल जा रही है। उत्तराखंड में सुबह और शाम के वक्त ठंड का असर देखने को मिल रहा है। जिसके साथ साथ कहीं-कहीं कोहरा भी देखने को मिल रहा है। बात करे पहाड़ो की तो पहाड़ों में सुबह-शाम ठंडी हवाएं चल रही हैं। जिससे आम जन को खासा ठंड का अहसास हो रहा है वहीं बात करे मौसम विज्ञान की तो राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी तीन चार दिनों तक मौसम और शुष्क रह सकता है। हालांकि 30 और 31 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश और मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने की भी संभावना होने की ख़बर आ रही है।आज नैनीताल, रामनगर, पिथौरागढ़, में धूप खिली है, बाजपुर, रुद्रपुर और काशीपुर में घना कोहरा छाया हुआ हैं। जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करने पड़ रहा हैं।

इधर, बात करें बुधवार के दिन मौसम की स्थितिउ तो दिन में तेज़ धूप के कारण बुधवार को हल्द्वानी में पंखे चलते भी नज़र आए। वहीं पहाड़ में पाले के कारण वाहन चालकों को दिक्कत झेलनी पड़ी। बुधवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 25.5, न्यूनतम पारा 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पंतनगर कृषि विवि के मौसम जानकार डॉ. आरके सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय नहीं होने और लगातार मौसम साफ रहने के कारण दिन में तेज धूप है। हालांकि रुद्रपुर आदि क्षेत्रों में मध्यम कोहरा है। उधर, नैनीताल में बुधवार सुबह से दोपहर तक धूप खिली रही। दोपहर दो बजे बाद धुंध और बादल छा गए


ख़बर शेयर करे -