अम्बेडकर पार्क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जमकर बवाल नगर निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधि को बताया दलित विरोधी

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क में अतिक्रमण चरम पर है, इस अतिक्रमण और किसी ने बल्कि नगर निगम रुद्रपुर ने खुद बढ़ावा दिया है, पिछले एक साल से अम्बेडकर पार्क में लगाने वाली ठेलियों ने इस पार्क को बार में तब्दील कर दिया है,शाम होते ही यह लगने वाली ठेलियों पर जाम छलकने का दौर शुरू हो जाता,दर असल अम्बेडकर युवा मंच के पदाधिकारियों ने कल होने कार्यक्रम को लेकर इसी पार्क में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी।

लेकिन वहां का माहौल देखते हुए ऐसा लगता था कि यह पार्क संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम से बनाए जाने पर अपनी बदहाल दशा पर आंसू बहा रहा है, पार्क में ठेलियों वाले ने चरम सीमा पर अतिक्रमण कर रखा है, पार्क के चारों तरफ गंदगी और कूड़े के ढेर लगे हैं, जहां तहां शराब की बोतलें पड़ी दिखाई दे रही है आलम यह है कि शहर का एक मात्र अंबेडकर पार्क बार बन गया है।

यह मंजर देख कर मंच के नेताओं का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह भड़क उठे, जिसके बाद शेष ठेलियों को हटाने को लेकर जमकर बवाल खड़ा हो गया,जिन ठेली वालों ने अपनी ठेलियों को हटा दिया था उनका कहना है कि शेष ठेलियों को भी हटाया जाए, जिसके बाद मंच के लोगों ने उन ठेलियों को हटाने का प्रयास किया तो वहां विवाद पैदा हो गया और जमकर बवाल खड़ा हो।

मामले की सूचना मिलने पर बाजार पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश सिंह खत्री मय पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया लेकिन मंच के लोगों ने साफ कहा कि इस पार्क को खाली कराया जाए, मंच के लोगों का कहना था कि प्रशासन के कुछ अधिकारी बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के कुछ दलाल इन ठेलियों वाले से प्रति ठेली पांच हजार रुपए वसूले कर अपने आका के दरबार में रकम चढ़ते हैं और पार्क को अतिक्रमण मुक्त करने पर खड़गे लगते हैं ऐसे लोगों का दलित समाज विरोध करेगा।

मंच के अध्यक्ष दीपक कुमार सागर ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि हमारा कार्यक्रम सफल हो इसलिए वो लोग हर हथकंडे अपना रहे हैं, उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के इस पार्क को बार में तब्दील कर दिया है,लोग यहां शाम को आकर शराब पीने और पिलाने का काम कर रहे हैं,हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे और कार्यक्रम के बाद पार्क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आंदोलन शुरू करेंगे, वरिष्ठ दलित नेता रामचंद्र सागर ने कहा कि कुछ लोग इस पार्क से अवैध वसूली कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि एक विशेष व्यक्ति ने अपने कुछ दलाल को इस पार्क का ठेकेदार बना रखा है जो इन ठेले वाले से मोटी रकम वसूल कर अपने तथा कथित मसीहा को दिया करते हैं।

उन्होंने खुली चुनौती दी है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम यहां से दिल्ली तक इस मामले को गंभीरता से उठाएंगे, उन्होंने कहा कि यह तथा कथित लोग दलित समाज के विरोधी तो है ही साथ ही संविधान निर्माता बाबा साहेब के विरोधी भी है,हम इस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे, पूर्व पार्षद रंजीत सागर ने कहा कि जिस तरह संविधान निर्माता बाबा साहेब ने हर वर्ग को एक सूत्र में पिरोकर उनके अधिकारों को लेकर अहम भूमिका निभाई है हम उनके अजीवन आभारी हैं लेकिन हम बाबा साहेब के इस पार्क को अतिक्रमण में नहीं झोंकने देंगे चाहे इस लिए हमें अपने प्राणों की आहूति ही क्यों न देनी पड़े, इस दौरान युवा नेता विशाल मेहरा, केपी गंगवार, सुशील कुमार सागर, रामचंद्र सागर, राजकुमार सागर,विनय कुमार, रिंकू बाबा सहित अन्य लोग मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -